top of page

BREAKING : बयानबाजी बंद करो, नहीं तो इस बार अंजाम और भी भयानक होगा, पाकिस्तान पर भारत का पलटवार

14 अग. 2025

1 मिनट का लेख

0

72

0

 रांची डेस्क

रांची ( RANCHI ) : पाकिस्तान के हुकुमरान इन दिनों अमेरिका के शह पर कभी परमाणु युद्ध छेडने की बात कर रहे हैं, तो कभी सिंधु जल समझौता तोड़ने पर सबक सिखाने की धमकी दे रहे हैं. उनके बयानों से साफ है कि पाकिस्तानी हुकुमरान भारत को युद्ध के लिए उकसा रहे हैं. हाल ही पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने अमेरिका की धरती से परमाणु युद्ध की धमकी दी, तो पाक पीएम शाहबाज शरीफ और पूर्व विदेश मंत्री विलावल भुट्टो ने सिंधू जल समझौता को लेकर भारत को धमकी दी. जिसका भारत की ओर से भी करारा जवाब मिला. लेकिन पहली बार पाक सेना प्रमुख और पीएम के बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने पलटवार किया है.  



'किसी भी दुस्साहस का नतीजा दर्दनाक होगा'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी सेना प्रमुख और पीएम के बयानों पर पलटवार करते हुए जमतकर लताड़ा. जयसवाल ने कहा कि पाकिस्तान के नेतृत्व द्वारा भारत के खिलाफ युद्ध भड़काने वाले बयान उनकी पुरानी आदत है. उन्होंने कहा कि वे लोग उनकी नाकामियों को छुपाने के लिए इस तरह के बयान देते हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जायसवाल ने सख्त लहजे में कहा, इसके बावजूद 'हम पाकिस्तान को सलाह देते हैं कि वह अपनी बयानबाजी में संयम बरते. किसी भी तरह के दुस्साहस का नतीजा इस बार बहुत ही भयानक होगा।'

 

14 अग. 2025

1 मिनट का लेख

0

72

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page