
BREAKING : गुमला में पुलिस मुठभेड़ में तीन उग्रवादी ढ़ेर, अब तक 8 टॉप कमांडर ढ़ेर, जानिए सितंबर की पूरी घटना
सित. 24
2 min read
1
144
0

न्यूज डेस्क
गुमला ( GUMLA) :झारखंड में नक्सलियों और उग्रवादियों के सफाए का अभियान का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा, जब बुधवार की सुबह सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के जवानों ने गुमला जिले के विशुनपुर थाना के केचकी जंगल में तीन उग्रवादियों को मार गिराया. तीनों का शव भी बरामद भी कर लिया गया है, उनके पास से एक-एक 56 राइफल, एक एसएलआर और एक इंसास राइफल बरामद हुए हैं. गुमला एसपी हरिश बिन जमा ने बताया कि केचकी जंगल में झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के उग्रवादी जमा हुए है, उसी सूचना प र झारखंड जगुआर और गुमला जिला बल की एक संयुक्त टीम रवाना हुई, पुलिस को देखर उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू की, जवाबी फायरिंग में पांच-पांच लाख इनाम के तीन उग्रवादी लालू लोहरा छोटू उरांव और सुजीत उरांव मौके पर ही ढ़ेर हो गए.

5-5 लाख के इनामी लालू और छोटू संगठन में सब-जोनल कमांडर





