top of page

BREAKING : गुमला में पुलिस मुठभेड़ में तीन उग्रवादी ढ़ेर, अब तक 8 टॉप कमांडर ढ़ेर, जानिए सितंबर की पूरी घटना

24 सित. 2025

2 मिनट का लेख

1

144

0

 न्यूज डेस्क

गुमला ( GUMLA) :झारखंड में नक्सलियों और उग्रवादियों के सफाए का अभियान का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा, जब बुधवार की सुबह सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के जवानों ने गुमला जिले के विशुनपुर थाना के केचकी जंगल में तीन उग्रवादियों को मार गिराया. तीनों का शव भी बरामद भी कर लिया गया है, उनके पास से एक-एक 56 राइफल, एक एसएलआर और एक इंसास राइफल बरामद हुए हैं. गुमला एसपी हरिश बिन जमा ने बताया कि केचकी जंगल में झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के उग्रवादी जमा हुए है, उसी सूचना पर झारखंड जगुआर और गुमला जिला बल की एक संयुक्त टीम रवाना हुई, पुलिस को देखर उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू की, जवाबी फायरिंग में पांच-पांच लाख इनाम के तीन उग्रवादी लालू लोहरा छोटू उरांव और सुजीत उरांव मौके पर ही ढ़ेर हो गए.


 5-5 लाख के इनामी लालू और छोटू संगठन में सब-जोनल कमांडर

लालू लोहरा जेजेएमपी का सब-जोनल कमांडर था और लोहरदगा का रहने वाला था, उसके पास से एके-56 राइफल बरामद हुई है. दूसरा नक्सली छोटू उरांव लातेहार का रहने वाला था और वह भी नक्सली संगठन में सब-जोनल कमांडर था. इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए के इनाम थे. तीसरा नक्सली सुजीत उरांव भी लोहरदगा का रहने वाला था और संगठन में कैडर के रूप में सक्रिय था. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

सितंबर में चौथी मुठभेड़, 8 टॉप कमांडर नक्सली-उग्रवादी ढ़ेर

सितंबर महीने में सुरक्षा बलों और पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ की यह चौथी घटना है, जिसमें आठ नक्सली मारे गए हैं. 7 सितंबर को चाईबासा के गोइलकेरा जंगल में माओवादी कमांडर और 10 लाख का इनामी अमित हांसदा उर्फ अपटन मुठभेड़ में मारा गया था, 15 सितंबर को हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र में एक करोड़ के इनामी माओवादी नक्सली सहदेव सोरन उर्फ प्रवेश, 25 लाख के इनामी और भाकपा माओवादी संगठन की झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य रघुनाथ हेंब्रम और 10 लाख के इनामी वीर सेन गंझू मारा गया. 14 सितंबर को पलामू के मनातू जंगल में सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के बीच मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली मुखदेव यादव मारा गया था. इस वर्ष अब तक कुल 32 नक्सली मारे गए हैं.

24 सित. 2025

2 मिनट का लेख

1

144

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page