
BREAKING : हाजीपुर में रेल हादसा, अपनी पटरी छोड़ दूसरी पटरी पर दौड़ी आर्मी स्पेशल ट्रेन,मचा हडकंप
नव. 8
2 min read
0
111
0

न्यूज डेस्क
हाजीपुर (HAZIPUR) : हाजीपुर रेल जीएम कार्यालय से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर अचानक हुए एक रेल हादसे ने सबको चौंका दिया. शनिवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हाजीपुर के 54/A रेल फाटक से रेलवे स्टेशन तक करीब 450 से 500 मीटर की दूरी तक एक मालगाड़ी अपनी पटरी छोड़ दूसरी पटरी पर लंगड़ाते हुए चलती रही. यह नज़ारा देखकर मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए.
सूत्रों के अनुसार, यह ट्रेन आर्मी स्पेशल ट्रेन थी, जो बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आर्मी जवानों के वाहनों और सामग्रि यों के परिवहन में लगी हुई थी. घटना का समय शाम करीब 4:15 बजे की बताई जा रही है.
ट्रेन की इस असामान्य चाल की सूचना मिलते ही रेलवे के ऑपरेटिंग, टीआरडी और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए. शाम लगभग 5 बजे तक रेलवे की तकनीकी टीम और एआरटी (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव का कार्य शुरू किया गया.

घटना स्थल रेल जीएम कार्यालय से मात्र आधे किलोमीटर की दूरी पर होने के कारण यह मामला पूरे रेलवे जोन में चर्चा का विषय बन गया है.
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल में एक मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर कर बिखर गए थे, जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए थे. स्वयं रेल जीएम अनिल मिश्रा को उस घटना स्थल पर जाकर राहत कार्य की निगरानी करनी पड़ी थी. बढ़ते रेल हादसों को लेकर रेलवे बोर्ड का सभी रेलवे जोन को सख्त निर्देश है कि दुर्घटनाओं में कमी लायी जाए. इसके बावजूद रेल हादसों की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. बार-बार हो रही इस तरह की घटनाएँ रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षित रेल परिचालन पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं.





