
BREAKING : भाजपा के पूर्व नेता सूर्या हांसदा को पुलिस ने मुठभेड़ क्यों मार गिराया ? जानिए खबर में
11 अग. 2025
1 मिनट का लेख
0
146
0

गोड्डा ( GODDA ) : सोमवार को सुबह झारखंड के गोड्डा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामलों में कुख्यात अपराधी सूर्या हांसदा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. पुलिस सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस ने सूर्या को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस उसकी निशानदेही पर ललमटिया जंगल में छुपाए गए हथियार को बराम द करने गई थी. तभी सूर्या हांसदा पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा, पुलिस ने उस पर गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सूर्या हांसदा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बोरियो सीट से कई बार लड़ चुका है चुनाव बोरियो विधानसभा से सूर्या हांसदा कई दलों के टिकट पर चुनाव लड़ चुका है. भाजपा के टिकट पर 2019 में सूर्या हांसदा चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहा था. भाजपा ने उस समय अपने पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के खिलाफ चुनाव में उतारा था. 2024 में सूर्या जयराम महतो की पार्टी से चुनाव लड़ा.











