
BREAKING : 5 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के झारखंड दौरे को लेकर राज्य में क्यों तेज हुई राजनीतिक सरगर्मी ? पढ़िए खास खबर
4 दिस. 2025
2 मिनट का लेख
1
210
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : झारखंड में नए सियासी समीकरण के चर्चा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 दिसंबर को झारखंड के एकदिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष देवघर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और बैठक करेंगे. पार्टी के सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य रूप से पार्टी के संगठनात्मक बैठक में शामिल होंगे. जिसमें वे 2024 विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन, पार्टी में अंदरूनी गुटबाजी और बूथ स्तर की कमजोरियों की समीक्ष ा करेंगे. वे अगले साल होने वाले बंगाल विधानसभा के चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा पार्टी के भीतर खींचतान और गुटबाजी खत्म करने की विशेष रूप से कोशिश करेंगे. जिसके कारण ही राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था. नड्डा इस कमजोर प्रदर्शन के कारणों की समीक्षा भी की करेंगे. माना जा रहा है कि नड्डा राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा करके आगे की रणनीति तय भी करेंगे.
नड्डा का दौरा झारखंड दौरा काफी महत्वपूर्ण
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का देवघर का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हेमंत सोरेन के दिल्ली दौरे के बाद जेपी नड्डा का झारखंड का दौरा सामान्य नहीं है. इसे विशेष दौरा कहा जा रहा है. जिसमें भाजपा अपने संगठन को मजबूत करने की कोशिश तो करेंगी ही, साथ ही झारखंड की सत्ता में नए समीकरण के परिस्थितयों को भी तलाशेगी. इसलिए जेपी नड्डा के झारखंड दौरे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.फिर से कई चर्चाएं शुरू हो गई है.
इंडिया गठबंधन के दलों के बीच भी बढ़ रही दूरियां
भाजपा में आपसी गुटबाजी है, तो इंडी गठबंधन में भी सबकुछ ठीक नहीं है.यहां भी खूब खींचतान है. बिहार चुनाव के समय जिस तरह झामुमो के साथ राजद-कांग्रेस ने उपेक्षा की, उससे झामुमो बेहद नाराज है और उचित मौ के की तलाश में है.











