top of page

CHAKRADHARPUR: पीएलएफआई एरिया कमांडर सहित चार-पांच अज्ञात उग्रवादियों पर मामला दर्ज

27 नव. 2024

2 min read

0

3

0


ree

चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल (NAXAL) प्रभावित गुदड़ी के गिरु गांव में रविवार देर रात दो युवकों की हत्या (DOUBLE MURDER) के मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर गुदड़ी थाना में पीएलएफआई (PLFI) उग्रवादी संगठन के कमांडर मेटा टाइगर, गोमिया के अलावा चार-पांच अज्ञात पीएलएफआई सदस्य पर उग्रवादी हिंसा व हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद से पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है। साथ ही  पुलिस अभियान चला कर फरार हुए पीएलएफआई उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।


बता दें कि रविवार देर रात करीब 11 बजे पीएलएफआई कमांडर मेटा टाइगर, गोमिया व अन्य चार-पांच हथियारबंद उग्रवादियों ने गुदड़ी थाना के गिरुगांव के रवि तांती के घर पहुंचे और दो युवक रवि तांती और घनसा टोपनो को घर से निकाल कर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद उग्रवादियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए गिरु गांव के चौक पर एक पेड़ पर भाकपा माओवादी का नक्सली पोस्टर लगा दिया था। जिसमें अवैध बालू उठाव बंद करने, लेवी की मांग करने आदि बातें लिखी गई थी। ताकि पुलिस भाजपा माओवादी नक्सली पर मामला दर्ज कर सके।


ree

इधर पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि गिरू गांव में दो व्यक्ति की हत्या में 04-05 पीएलएफआई के उग्रवादी के शामिल होने की बात सामने आ रही है। मृतकों के परिजनों से पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का संबंध रहा है और आपसी रंजिस के कारण ही हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. साथ ही पीएलएफआई के उग्रवादियो की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापामारी जारी है। बहरहाल अवैध बालू के कारोबार के मामले को लेकर पुलिस खामोश बनी हुई है। लेकिन इस हत्याकांड को लेकर चर्चा जोरों पर है की अवैध बालू के कारोबार में वर्चस्व को लेकर उग्रवादियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।  

27 नव. 2024

2 min read

0

3

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page