
चैनपुर पुलिस की सख्त, अवैध शराब अड्डे पर छापा, तो वाहन चेकिंग में पकड़े 12 बाइक
नव. 27
2 min read
1
41
0

न्यूज डेस्क
चैनपुर ( CHAINPUR) : पुलिस अधीक्षक गुमला के दिशा-निर्देशन में चैनपुर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान का आगाज किया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चैनपुर मे लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दिन बरवे रोड बाजार ताड़ समेत कई संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी और बड़े पैमाने पर अवैध हड़िया व महुआ शराब को विनष्ट किया. इस कार्रवाई के संबंध में नंदकिशोर महतो ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान लगभग 40 से 50 लीटर अवैध शराब नष्ट की गई है. पुलिस की इस सार्थक कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है. स्थानीय प्रबुद्धजनों का मानना है कि साप्ताहिक बाजार (गुरुवार) के दिन अक्सर नशे की हालत में युवा वर्ग द्वारा वाहन चलाने से गंभीर सड़क दुर्घटनाएं घटित होती हैं. पुलिस की इस मुहिम से न केवल अवैध बिक्री पर रोक लगेगी, बल्कि सड़क हादसों में भी कमी आएगी, जिससे लोग सुरक्षित अपने परिवार के पास लौट सकेंगे.

यातायात नियमों की अनदेखी पर पुलिस सख्त, 12 मोटरसाइकिलें जब्त
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने हेतु चैनपुर पुलिस ने गुरुवार को एक विशेष वाहन जाँच अभियान चलाया. बस स्टैंड के समीप चलाए गए इस सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई करते हुए 12 मोटरसाइकिलों को जब्त कर थाना परिसर भेज दिया है. इस मौके पर नंदकिशोर महतो ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें. पुलिस का यह कदम सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से उठाया गया है.











