
चक्रधरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन सुगर के साथ युवक गिरफ्तार, नशेड़ियों और तस्करों में नहीं है कानून का खौफ
4 दिस. 2025
2 मिनट का लेख
0
16
0

न्यूज डेस्क
चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR) : चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन सुगर की अवैध खरीद–बिक्री में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है. बुधवार रात करीब पौने नौ बजे चक्रधरपुर के थाना प्रभारी अवधेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि टोकलो रोड के केनाल मोड़ के पास स्थित राजा सिंह नामक युवक द्वारा ड्रग्स का धंधा किया जा रहा है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सनहा दर्ज कर वरीय अधिकारियों को अवगत कराया और त्वरित छापेमारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया.
गठित टीम में थाना प्रभारी अवधेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार, प्यारे हसन, सुनील कुमार पाण्डेय, अंजारुल हक, सहायक अवर निरीक्षक दिलीप कुमार, बिरबल चौबे एवं सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस टीम रात करीब 9:15 बजे राजा सिंह के घर पहुंची और विधिवत तरीके से छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान राजा सिंह की तलाशी लेने पर उसके मोबाइल फोन के बैक कवर के अंदर छिपाकर रखे गए कुल 68 पुड़िया ब्राउन सुगर बरामद किया, इनमें से 17 लाल पुड़िया थी, जबकि 51 सफेद पुड़िया थी. ब्राउन सुगर का वजन तक़रीबन साढ़े 7 ग्राम से ज्यादा पाया गया है. मादक पदार्थ जब्त कर युवक रजा सिंह को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया. इसके अलाव ा एक मोबाइल फोन और RTR 160 अपाचे बाइक भी पुलिस द्वारा जब्त की गई.
गिरफ्तार आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास भी उजागर हुआ है. राजा सिंह पहले भी चक्रधरपुर पुलिस द्वारा 20 दिसंबर 2024 को ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार हो चुका है. इस मामले में NDPS एक्ट के तहत आरोप पत्र दायर किया गया था और वह फिलहाल जमानत पर बाहर था. पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है. थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.
बता दें कि पश्चिम सिंहभूम जिले में ड्रग्स का धंधा तेजी से फल फुल रहा है. जिससे युवा पीढ़ी पर इसका घातक असर पड़ रहा है. सबसे खास बात यह है कि पुल िस की लगातार कार्रवाई के बावजूद इस धंधे में लिप्त ड्रग्स कारोबारी बार बार यही अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पिछले दिनों चाईबासा में भी एक महिला को ब्राउन सुगर का धंधा करते हुए पकड़ा गया था. वह भी इस मामले में एक बार पुलिस की हत्थे चढ़ चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद वह दूसरी बार ड्रग्स का धंधा करते पकड़ाई.
साफ़ है कि ड्रग्स के कारोबारियों पर कानून का खौफ नहीं है. वे इस अपराध से इतना पैसा कमा रहे हैं कि जेल की हवा खाने के बाद फिर से उसी अपराध को करने से बाज नहीं आ रहे हैं. क्षेत्र में बढ़ते ड्रग्स के कारोबार से यूवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में पड़ता हुआ नजर आ रहा है.











