
राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की मधुर धुन से गुंजा चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन, यह गीत नहीं स्वतंत्रता संग्राम की है आत्मा
7 नव. 2025
1 मिनट का लेख
0
3
0

न्यूज डेस्क
चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR) : शुक्रवार को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन प्रांगण देशभक्ति और जनजातीय अस्मिता की भावना से सराबोर रहा. राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने और 15 नवम्बर को मनाए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में यहां एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उनके साथ मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी समारोह में शामिल हुए. सभी ने एकता, सम्मान और राष्ट्रभक्ति के संदेश के साथ इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया.
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की मधुर धुन से हुई, जिसके साथ उपस्थित जनसमूह ने भारत माता को नमन किया. कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण टीवी पर लाइव देखा सुना गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा है, जिसने अनगिनत देशभक्तों को प्रेरित किया और आज भी प्रत्येक भारतीय के हृदय में राष्ट्रीय एकता और गर्व की भावना जगाता है.
आगामी जनजातीय गौरव दिवस को लेकर भी विशेष उत्साह देखा गया. इस दिवस का उद्देश्य देश के विकास में जनजातीय समाज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उनके अमूल्य योगदान को सम्मानित करना है.











