
सत्ता और वित्त का केन्द्रीयकरण के लिए मनरेगा कानून में किया गया बदलाव - ज्यां द्रेज
30 दिस. 2025
2 मिनट का लेख
0
2
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : आज कांग्रेस भवन रांची में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में बोर्ड निगम के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों एवं अग्रणी मोर्चा संगठन एवं विभाग के अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा ड्राफ्ट कमिटी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय सहलाकार परिषद के सदस्य ज्यां द्रेज शामिल थे.
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मनरेगा योजना खत्म किये जाने के विरोध में कांग्रेस आर-पार की लडाई का संकल्प लेते हुए यह फैसला किया कि आगामी 03 जनवरी 2026 को राज्य के तमाम जिला मुख्यालयों में संवाददाता सम्मेलन आहूत की जाएगी. उसके उपरांत 05 जनवरी को रांची बापू वाटिका मोरहाबादी से पदयात्रा करते हुए कांग्रेस के कार्यकता और नेता लोकभवन पहुंचेंगे जहां यह पदयात्रा एक सभा में तब्दील हो जायेगी.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस हर कीमत पर मनरेगा की रक्षा करने की शपथ ली है क्योंकि मनरेगा कोई योजना नहीं, भारत के संविधान से मिला काम का अधिकार है. ग्रामीण मजदुरों के सम्मान, रोजगार, मजदूरी वो समय पर भुगतान के लिए संघर्ष किया जायेगा. मनरेगा से महात्मा गाँधी का नाम हटाना और मजदूर के अधिकार को खैरात में बदलने की हर साजिश का लोकतांत्रिक विरोध हर मोर्चे पर कांग्रेस करेगी. उन्होंने कहा कि नये कानून के तहत केन्द्र सरकार 90 प्रतिशत की जगह सिर्फ 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 10 प्रतिशत की जगह 40 प्रतिशत खर्च वहन करेगी. इससे राज्य सरकारों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और विकास कार्य बाधित होंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के अरबपतियों का लाखों करोड़ों रुपया माफ कर देती है और गरीबों को काम की गारंटी वाली योजना खत्म कर देती है.
इस मौके पर बोलते हुए राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य ज्यां द्रेज ने कहा कि मोदी सरकार संघीय ढ़ांचा पर हमला कर रही है. राज्यों से पैसा छिना जा रहा है वह सत्ता और वित्त का केन्द्रीयकरण है. उन्होंने सीघा कहा कि यह फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय से लिया गया है, ना ही कैबिनेट से कोई चर्चा की गई और ना ही संबंधित मंत्री से. उन्होंने कहा कि मनरेगा के खात्मे का एक ही मक्सद है गरीबों के रोजगार को मिटाना.
बैठक में सहजादा अनवर ,रबीन्द्र सिंह , संजय लाल पासवान,राजीव रंजन प्रसाद, शमशेर आलम,राकेश सिन्हा,जयशंकर पाठक ,कुमार गौरव,गजेन्द्र सिंह,सोमनाथ मुंडा,राकेश किरण महतो उज्जल तिवारी राजन वर्मा,बिनय ओरांव,राज ,नीतू सिंह,सुमित शर्मा,हृदयानंद यादव शामिल थे











