top of page

CHATRA: मुठभेड़ में दो उग्रवादी ढेर, हरेंद्र गंझू और ईश्वरी गंझू को पुलिस ने मार गिराया, एक एके 47 और एक देसी कट्टा बरामद Naxal Encounter

10 अक्टू. 2024

1 min read

0

21

0


ree

चतरा: लेजवातेरी जंगल में पुलिस और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी​ (टीएसपीसी) के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दो उग्रवादियों ​के ढेर हो​ गए हैं। जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू तथा ईश्वरी गंझू के मारे जाने की सूचना है। उग्रवादियों के पास से एक एके 47 और एक कट्टा भी बरामद हुआ है।​मुठभेड़ में टीएसपीसी के उग्रवादियों को व्यापक क्षति हुई है। इसमें दो उग्रवादी मारे गए हैं। मुठभेड़​ बुधवार संध्या चार बजे से प्रारंभ हुई जो रात आठ बजे तक जारी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल के चारों ओर घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया। पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू का दस्ता सदर और वशिष्ट नगर थाना क्षेत्र में सक्रिय है। सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन के नेतृत्व में छापेमारी दल रवाना हुआ। जैसे ही लेजवतरी जंगल पहुंचा, उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई ​में ​दो उग्रवादियों को ढेर कर दिया।

10 अक्टू. 2024

1 min read

0

21

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page