top of page

सीएम फेस : जनता का समर्थन, फिर भी तेजस्वी के नाम पर संस्पेंस, चुप हैं राहुल,भाई-बहन भी भड़के, पढ़िए खबर में

1 सित. 2025

2 मिनट का लेख

0

53

0

 पटना ( PATNA ) : इंडी गठबंधन का 16 दिन के वोटर अधिकार यात्रा का सोमवार को पटना में समापन हो रहा है. इस यात्रा में लोगों की भारी भीड़ जमा हुई. लेकिन इंडी गठबंधन ने अभी तक बिहार में सीएम फेस पर संस्पेंस बनाए रखा है. जबकि बिहार की जनता तेजस्वी को सीएम फेस मान रही है, इसके बावजूद कांग्रेस ने बार-बार पूछने के बाद भी सीएम फेस पर अपने पत्ते नहीं खोले, आखिर क्यों राहुल गांधी तेजस्वी के समर्थन में चुपी साधे हैं.

 सीटों के बंटवारे के बाद ही तेजस्वी के नाम मुहर संभव

राजनीतिक जानकारों के अनुसार, कांग्रेस पार्टी बिहार में सीटों के बंटवारे तक  मौन रहना चाहती है. पिछली बार कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ी, लेकि जीती सिर्फ 19 सीटों पर ही. इस बार भी कांग्रेस 70 सीटों पर दावा ठोंक रही है. लेकिन राजद कांग्रेस को इस बार 70 सीटें देने के मूड में नहीं है. 2020 में राजद सबसे बड़ी पार्टी बन कर सामने आई, लेकिन सरकार बनाने से चूक गई, तब माना गया कि अगर कांग्रेस 70 के बजाय 35-40 पर लड़ी और राजद और 30-40 सीटों पर चुनाव लड़ी तो राजद का सरकार बनना तय था. इसलिए राजद इस बार कांग्रेस को 30-40 सीटें ही देना चाहती है. जिस पर कांग्रेस तैयार नहीं है. यहीं कारण है कि कांग्रेस तेजस्वी के नाम पर मुहर लगाने से अभी बच रही है.  


कांग्रेस की चुप्पी के बाद तेजस्वी ने खुद ही कर दिया अपने नाम का ऐलान

वोटर अधिकार यात्रा के प्रारंभ में तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को देश का अगला पीएम बनाने की घोषणा कर दी, उसके बाद तेजस्वी को उम्मीद थी कि राहुल भी उनके नाम पर मुहर लगा देंगे, लेकिन राहुल ने मीडिया के द्वारा पूछे जाने के बाद भी गोल-मटोल ही जवाब दिया. जिसके बाद तेजस्वी ने खुद ही आरा में अपने नाम की घोषणा कर दी. यहां अखिलेश यादव खुल कर तेजस्वी के नाम का समर्थन किया, लेकिन राहुल यहां भी चुप रहे. पूरे यात्रा में जनता भी तेजस्वी यादव के साथ दिखीं.

बड़े भाई और बड़ी दीदी का भी नहीं मिला समर्थन  

बिहार में सीटों के बंटवारे की सौदेबाजी के कारण ही राहुल गांधी की चुप्पी मुख्य कारण है. लेकिन तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव और बड़ी बहन रोहिणी आचार्या भी खुल कर समर्थन में नहीं बोल रहे है. तेजप्रताप तो परिवार और पार्टी से नाराज है, इसलिए उनके समर्थन नहीं करने की बात समझ में आती है लेकिन बड़ी बहन रोहिणी का सीएम फेस पर बेतुका बयान हर किसी के समझ के बाहर है. जहानाबाद में तेजप्रताप की सभा में एक कार्यकर्ता ने अबकी बार तेजस्वी सरकार का नारा लगाया तो तेजप्रताप भड़क उठें और अपने पिता लालू यादव के अंदाज में उसे चेतावनी दे दी. तो रोहिणी ने मीडिया के सीएम फेस के सवाल पर  कहा 'अभी शादी की बात ही नहीं है और सुहागरात किसके साथ मनाया जाएगा वह चल रहा है क्या? हद है भाई, अभी जो ज्यादा जरूरी है वो काम न होगा?' 

 

 

 

 

 

 

1 सित. 2025

2 मिनट का लेख

0

53

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page