top of page

बरेली हिंसा पर सीएम योगी फूल एक्शन में, किसे कहा- जहन्नूम का टिकट है कन्फर्म , AIMIM ने क्या कहा, पढ़िए खबर में

सित. 28

2 min read

0

141

0

ree

 

न्यूज डेस्क

लखनऊ  ( LUCKNOW)  : उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू आई लव मोहम्मद (I Love Muhammad ) विवाद बरेली तक पहुंच गया और यहां भीड़ हिंसा पर उतारू हो गए और अब यह विवाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी फैल गया है. बरेली हिंसा के बाद सीएम योगी पूरे एक्शन मोड में दिखें, अब भी सीएम योगी का तेवर बेहद ही तल्ख दिख रहा है. रविवार को सीएम योगी ने यूपी के बलरामपुर में एक सभा में साफ तौर पर कहा कि जो लोग भारत में गजवा-ए-हिंद का सपना देख रहे हैं, उनका सपना जहन्नुम में जाने का टिकट कन्फर्म कर देगा. योगी ने कहा कि अगर किसी को जहन्नुम जाने की जल्दबाजी हो, तो गजवा-ए-हिन्द  के नाम पर अराजगकता फैलाने की कोशिश करें. देर-सबेर ऐसे लोगों का हाल छांगुर बाबा जैसा ही होगा. हमें ऐसे कालनेमियों से सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि जब भी कोई दुस्साहस करेगा, उसे इसी तरह पीटा जाएगा. उन्होंने कहा कि, "याद रखना, जब भी दुस्साहस करोगे, ऐसे ही पिटोगे जैसे बरेली के अंदर पीटे गए हो.

 अराजगकता फैलाने का जन्‍मसिद्ध अधिकार का दौर खत्म  

 सीएम योगी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'अगर किसी ने त्‍योहारों के उत्‍सव के बीच किसी ने उपद्रव करने की कोशिश की, तो उन्‍हें ऐसी सजा दी जाएगी कि उनकी आने वाली पीढि़यां भी इसे याद रखेंगी. जो लोग इस मानसिकता के साथ जी रहे हैं कि अराजगकता उनका जन्‍मसिद्ध अधिकार है, तो उनको अपनी गलतफमी दूर कर लेनी चाहिए. वो समय गया, ऐसे लोगों को राज्‍य सरकार बर्दाश्‍त किया करती थी.'

ree

बच्चों की जिंदगी कर रहे बर्बाद

योगी आदित्‍यनाथ बोले कि कुछ लोगों को शांति अच्छी नहीं लगती. लातों के भूत बातों से नहीं मानते. हमारी संवेदनाएं गरीब, नौजवान, किसानों, बेटियों, व्यापारियों के लिए हैं. उन्‍होंने कमजोर और कायर लोगों पर बच्चों के हाथों में आई लव मोहम्‍मद के पोस्टर-तख्तियां पकड़ाने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग न केवल अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं, बल्कि उन बच्चों की जिंदगी भी बर्बाद कर रहे हैं.

 AIMIM ने मौलवी तौकीर रजा को घेरा

 ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रवक्ता असीम वकार ने मौलाना तौकीर रजा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, ''आप इतने बड़े मौलाना हैं, फिर भी आपने पोस्टरों पर सिर्फ 'I Love Muhammad' लिखवाया. क्या आपको नहीं मालूम कि पैगम्बर मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) का नाम बिना दुआ पढ़े नहीं लिया जा सकता?”वकार ने आरोप लगाया कि छोटे बच्चों को तख्तियां थमा दी गईं और उन्हें सड़क पर उतार दिया गया.  उन्होंने कहा कि पैगम्बर के नाम की बेअदबी किसी भी रूप में अस्वीकार्य है. असीम वकार ने भावुक होते हुए कहा, ''हमारे दिलों और रूह में मोहम्मद हैं. हमें उन्हें पुकारने से कौन रोक सकता है? लेकिन जब आप उनकी शान नहीं समझते तो आपको पोस्टर हाथ में उठाने का हक भी नहीं है.'' उन्होंने कहा कि नेताओं की चालाकी यही है कि युवाओं को उकसाकर सड़क पर उतार दिया जाता है और फिर पुलिस कार्रवाई का शिकार वही बनते हैं.

 

सित. 28

2 min read

0

141

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page