top of page

कोल्ड स्टोरेज में दिखा कोबरा, डर से मच गया हडकंप, फिर कैसे काबू में आया नाग, पढ़िए खबर में
24 नव. 2025
1 मिनट का लेख
1
144
0

संवाददाता
पाकुड़ ( PAKUR) : पाकुड़ के महेशपुर में रविवार रात अचानक हड़कंप मच गया, जब स्थानीय कोल्ड स्टोरेज के जनरेटर स्टोर रूम में लगे मोटे पाइप के अंदर 5.5 फीट लंबा इंस्पेक्टर कोबरा (भारतीय नाग) घुसा हुआ मिला. सांप के दिखाई देने से कर्मचारियों में डर का माहौल फैल गया. कोल्ड स्टोरेज के मालिक दीपक सिंह ने तुरंत वनकर्मी असराफुल शेख को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही असराफुल शेख मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा को पाइप से सुरक्षित निकालकर सफल रेस्क्यू किया. स्थानीय लोग वनकर्मी की सूझबूझ और फुर्ती की जमकर सराहना कर रहे हैं. रेस्क्यू के बाद इलाके में राहत का माहौल है.

संबंधित पोस्ट
टिप्पणियां
अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page











