top of page

सराहनीय पहल : सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को अपनी वाहन में लेकर अस्पताल पहुंचे थाना प्रभारी  

नव. 24

1 min read

1

65

0

ree

 

न्यूज डेस्क

चैनपुर ( CHAINPUR) :  चैनपुर अनुमंडल अंतर्गत जारी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय युवक  गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान डूमरपानी गांव निवासी गोला कोरवा (पिता स्व. मझिया कोरवा) के रूप में हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोला कोरवा किसी निजी कार्य से मगरू तला गए थे. वापस लौटने के दौरान हरिहरपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी जारी थाना प्रभारी सन्नी कुमारी को दी. सूचना पाते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने एम्बुलेंस का इंतजार किए बिना, घायल को अपनी गाड़ी से चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम और जीएनएम  द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार किया गया. हालांकि सिर में गंभीर चोट और नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें 108 एम्बुलेंस से सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया.

 ताजा जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में भी स्थिति में सुधार न होने पर उन्हें रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद थाना प्रभारी सन्नी कुमारी ने उपस्थित लोगों और वाहन चालकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा की जीवन अनमोल है. कृपया दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें और नशे की हालत में वाहन न चलाएं, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

 

नव. 24

1 min read

1

65

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page