top of page

मुश्किल में कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी, बॉडीगार्ड ने मारपीट व गाली देने का दर्ज कराया FIR

3 दिन पहले

1 min read

0

14

0

 

रांची डेस्क

रांची ( RANCHI) : पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता के एन त्रिपाठी पर अपने ही सुरक्षाकर्मी पर मारपीट करने और जातिसूचक गाली देने के आरोप में मेदनीनगर के टाउन थाना में एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद पूर्व मंत्री मुश्किल में फंस गए हैं, राज्य पुलिस मेंस एसोसिएशन ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस नेता पर कडी कार्रवाई के लिए डीजीपी को पत्र लिखा है.

बॉडीगार्ड ने थप्पड़ मारने का लगाया गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी के बॉडीगार्ड ने दर्ज एफआईआर में कहा है कि लातेहार में सड़क जाम लगा था, जिसे हटाने का त्रिपाठी ने आदेश दिया, इसी क्रम में त्रिपाठी उनके पास पहुंचे और जातिसूचक गाली देते हुए थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद वे लातेहार थाना चले गए, जहां उनकी जांच के बाद मामला मेदनीनगर भेज दिया गया.

3 दिन पहले

1 min read

0

14

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page