
ठेकेदार की लापरवाही, प्रशासन की अनदेखी, नतीजा बड़े हादसे को न्योता दे रहा बिजली का खंभा
नव. 25
2 min read
0
19
0

न्यूज डेस्क
चैनपुर ( CHAINPUR) : सरकार की हर घर बिजली पहुँचाने की महत्त्वाकांक्षी योजना चैनपुर प्रखंड के बेंदोरा गाँव में ठेकेदार की लापरवाही की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. यहाँ बिजली के पोल लगाने के नाम पर घोर अनियमितता बरती गई है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों के अनुसार गांव में बिजली के खंभे लगाने के लिए गड्ढे खोदे गए और पोल खड़े भी कर दिए गए. लेकिन, एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इन खंभों को जमीन में कंक्रीट से जाम (फिक्स) नहीं किया गया है. हालात यह है कि ये भारी-भरकम पोल महज मिट्टी के सहारे अस्थिर खड़े हैं और कभी भी गिर सकते हैं. इससे भी बड़े परेशानी का कारण यह है कि ये अस्थिर पोल सड़क से बिल्कुल सटाकर लगाए गए हैं.
यह गुमला-चैनपुर का मुख्य रास्ता है जहाँ से दिन-भर वाहनों और पैदल यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. चूंकि खंभे मजबूती से गड़े नहीं हैं, ऐसे में किसी वाहन के गुजरने या थोड़ी सी आंधी आने पर इनके सड़क पर गिरने का खतरा बना हुआ है. साथ ही बिजली के खंभे को सड़क से बहुत ज्यादा सटकर लगा दिया गया है जिसे भी ग्रामीण काफी नाराज है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क से इतना सटकर बिजली पोल गाड़ने से वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है. दोनों ओर से बड़े वाहन आने पर पार करने में भी काफी दिक्कत होती है. ऐसे में सड़क दुर्घटना की आशंका काफी बढ़ जाती है. ठेकेदार की इस मनमानी से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. बेन्दोरा गांव के धर्मदेव महतो, प्रफ्फुल उरांव, अमासी देवी, अविनाश तुरी, शिव शंकर तुरी, राजेश उरांव, रोहित तुरी, पुष्पा तिग्गा और मंगल महतो सहित कई ग्रामीणों ने मौके पर विरोध जताया.
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस जानलेवा लापरवाही पर तुरंत संज्ञान लिया जाए. ठेकेदार को पोल सड़क से सुरक्षित दूरी पर लगाने और उन्हें मजबूती से जाम करने का निर्देश दिया जाए. इस गंभीर मुद्दे पर बेन्दोरा पंचायत के मुखिया सुशील दीपक मिंज ने कहा की सड़क से सटाकर बिजली का पोल लगाना सीधे तौर पर दुर्घटना को आमंत्रित करना है. ग्रामीणों ने कई बार मुझसे इसकी शिकायत की है. विभाग को इस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है. मैं मांग करूंगा कि पोल को सड़क से उचित दूरी पर और पूरी मजबूती के साथ लगाया जाए ताकि राहगीरों और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.











