top of page

सेल के राजाबुरु खदान खुलने से पहले ही विवाद, स्थानीय आदिवासी-मूलवासी ने क्यों दी प्रबंधन को चेतावनी ? पढ़िए खबर में

नव. 28

1 min read

0

47

0

ree

संवाददाता

गुवा ( GUVA) :  गुवा सेल माइंस के राजाबुरु फेस स्थित राजाबुरु खदान के उद्घाटन से पहले स्थानीय आदिवासी-मूलवासी समुदाय ने रोजगार के मुद्दे पर सख्त रुख अपनाया है. शुक्रवार शाम ठाकुरा नदी तट पर आयोजित जनसभा में कोल्हान पोड़ाहाट सारंडा बचाओ समिति के अध्यक्ष सह सारंडा पीढ़ मानकी लागुड़ा देवगम ने कहा कि यदि सारंडा एवं गुवा क्षेत्र के युवाओं को मां सरला कंपनी रोजगार नहीं देती है, तो खदान से एक भी लोहा पत्थर बाहर जाने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि रोजगार पर पहला अधिकार यहां के मूलवासी समुदाय का है और इसे किसी भी कीमत पर नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा. पीढ़ मानकी ने आरोप लगाया कि सेल कंपनी वर्षों से यहां के आदिवासी समाज को ठगने और उनके अधिकारों की अनदेखी करने का काम करती आई है. उन्होंने कहा कि अब समुदाय जागरूक है और अपने हक के लिए संघर्ष करने को तैयार है. यदि रोजगार में प्राथमिकता नहीं दी गई तो व्यापक आंदोलन खड़ा किया जाएगा. सभा में पूर्व जिला परिषद सदस्य बामिया मांझी, मुखिया सुखराम सांडिल, गंगदा मुखिया सह जेएमएम सदस्य, जिला संगठन सचिव बृंदावन गोप सहित कई स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे. सभी वक्ताओं ने एकमत से कहा कि खदान शुरू होने से पहले स्थानीय लोगों की बहाली सुनिश्चित होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि खदान संचालन तभी संभव होगा जब क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को उचित अवसर दिया जाएगा. अन्यथा जनप्रतिरोध तेज करते हुए खदान का काम रोका जाएगा.

नव. 28

1 min read

0

47

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page