top of page

नेपाल में तख्तापलट ! पीएम ओली का इस्तीफा, भाग सकते हैं दुबई, विमान तैयार, हिंसक प्रदर्शन जारी

सित. 9

2 min read

0

130

0


ree

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : नेपाल में जेन-जी का दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है, सोशल मीडिया पर बैन हटने के बाद भी  प्रदर्शनकारी पीएम केपी ओली के इस्तीफे की मांग पर अड़ गए हैं. इसी को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बालकोट में पीएम कोली के निजी आवास को आग के हवाले कर दिया, वहीं राष्ट्रपति के आवास में घुस कर तोड़-फोड की है. पीएम कोली कैबिनेट के 10 मंत्री अब तक इस्तीफा दे चुके हैं.

 

ree

बढ़ी हिंसा के बाद ओली पर इस्तीफे का दबाव

जिस तरह पूरे नेपाल में प्रदर्शन हिसा का रूप ले चुकी है, उसे देखते हुए पीओम केपी ओली पर अपने पद से इस्तीफा देने का लगातार दबाव बढ़ रहा है, नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल नेपाली कांग्रेस ने ही उनके इस्तीफे की मांग कर दी है. नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा और व‍िश्‍व प्रकाश शर्मा ने संयुक्‍त रूप से ओली से यह मांग की है. उन्‍होंने अपने राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष से मांग की कि सभी नेपाली कांग्रेस के मंत्रियों को वापस बुला लिया जाए. पहले दिन 19 छात्रों की मौत के बाद राष्‍ट्रीय स्‍वतंत्रता पार्टी के 21 सांसदों ने इस्‍तीफा दे दिया है. राष्‍ट्रीय स्‍वतंत्रता पार्टी ने जेन जी के प्रदर्शन का समर्थन किया है.

ree

पीएम ओली और कई मंत्री छोड़ सकते हैं देश  

 नेपाल में जिस तरह हालात काफी खराब हो गए हैं, हर तरफ आगजनी, पथराव, तोड़-फोड़ और हिंसा जारी है और पीएम कोली के खिलाफ युवाओं में नाराजगी है, उसे देखते हुए पीएम केपी ओली ने डिप्टी पीएम को देश की कमान सौंप दी है. वे देश छोड़कर दुबई भाग सकते हैं. नेपाल के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर  उनके लिए प्‍लेन तैयार खड़ा है. इस विमान को देश में चल रहे भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अलर्ट किया गया है. उनके साथ उनके कई मंत्री के भी देश छोड़ कर भागने की खबर है. मंत्रियों के आवास में हेलीकॉप्टर पहुंचने लगे हैं.

  

 

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page