
महज 50 हजार रू0 में कलेजे के टुकड़े को बेच दिया दंपति ने, सीएम हेमंत हुए रेस, दौड़ने लगे अधिकारी
सित. 7
1 min read
0
251
0

पलामू ( PALAMU ) : पलामू जिले लेस्लीगंज थाना क्षेत्र से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर आई, जिसे सुन कर हर कोई हौरान हो गया. लोटवा गांव के एक दंपति ने भूख और गरीबी से मजबूर होकर अपने दो माह के दूधमुंहे बेटे को एक दंपति को बेच दिया. लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को मिली, कुछ मामले को सीएम हेमंत सोरेन तक पहुंचा दिया, फिर क्या था, सीएम हेमंत सोरेन भी बगैर एक पल गवाएं हरकत में आ गए और पलामू जिला प्रशासन को तत्काल पीड़ित परिवार को सहायता करने का आदेश दे दिया.

उल्टे पांव दौड़ने लगे अधिकारी
सीएम हेमंत सोरेन के आदेश मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी में हरकत में आएं. बीडियो और बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे. दंपति को ना सिर्फ सरकारी मदद दी गई, बल्कि बच्चे को वापस लाने का प्रयास भी शुरू कर दिया गया.
गरीबी से जुझ ऱहा था दंपति
रामचंद्र राम और उसकी पत्नी पिंकी कुमारी बेहद गरीब हैं. रामचंद्र मजबूरी करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. रक्षा बंधन के समय के ही दोनों को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी, लेकिन बारिश के कारण रामचंद्र को मजदूरी नहीं मिल रही थी, इसी बीच बारिश के कारण उसकी झोपड़ी भी ठह गई और पत्नी बीमार पड़ गई. जिससे दंपति के सामने भूखमरी और इलाज दोनों की समस्या खड़ी हो गई. ऐसे में दोनों ने आपसी सहमति से कलेजे के टुकड़े को लातेहार के एक दंपति को महज 50 हजार रूपए में बेच दिया











