top of page

सरकारी संपत्ति सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ  की जागरूकता रैली, साइकिल मार्च से दिया संदेश

नव. 30

1 min read

0

4

0


ree

संवाददाता

गुवा ( GUVA) :  भारत सरकार के निर्देशानुसार 24 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक चलाए जा रहे नागरिक भावना एवं सार्वजनिक संपत्ति सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज 30 नवंबर, रविवार को CRPF की 26वीं वाहिनी ने विशेष जागरूकता कार्यक्रम और साइकिल रैली का आयोजन किया. यह कार्यक्रम सुबह 08:30 बजे से 10:00 बजे तक कमांडेंट श्री राजीव रंजन के मार्गदर्शन में संचालित हुआ. उनके दिशा-निर्देश पर डी/26वीं वाहिनी, केरिपुबल किरिबुरु कैंप से आसपास के पूरे क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई. रैली का उद्देश्य नागरिकों में सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों को लेकर जागरूकता बढ़ाना था. अभियान में द्वितीय कमान अधिकारी प्रकाश चंद्र बादल की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही. उनके साथ निरीक्षक जीडी अंजु कुमार सिंह, निरीक्षक जीडी अलार डुगडुग (समवाय अधिकारी डी/26 बटालियन) सहित डी/26वीं वाहिनी के सभी जवानों ने सक्रिय भागीदारी की। जवानों ने साइकिल मार्च के माध्यम से संदेश दिया कि सरकारी संपत्ति देश की साझा धरोहर है, जिसकी सुरक्षा हर नागरिक का कर्तव्य है. रैली के दौरान लोगों से अपील की गई कि वे सरकारी इमारतें, सड़कें, स्कूल, अस्पताल सहित सभी सार्वजनिक संपत्तियों को सुरक्षित रखने में सहयोग करें. साथ ही समाज में स्वच्छता, अनुशासन और जिम्मेदारी का पालन कर राष्ट्रीय संसाधनों के संरक्षण में योगदान दें. कैंप के आसपास रहने वाले नागरिकों ने CRPF की इस पहल की सराहना की. लोगों का कहना था कि ऐसे जागरूकता अभियान लोगों में सकारात्मक सोच पैदा करते हैं और नई पीढ़ी को भी जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं.

नव. 30

1 min read

0

4

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page