
"डाना" तूफान ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाई ब्रेक, दो सौ ट्रेनें रद्द
22 अक्टू. 2024
1 min read
0
470
0

TVT NEWS DESK
रांची( RANCHI): पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा में आने वाले संभावित चक्रवाती तुफान ‘डाना‘ ने ट्रेनों के रफ्तार पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है, सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने दो सौ से अधिक ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. कुछ प्रमुख ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है, जो स प्रकार हैं.
1. दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 03230 पटना-पुरी स्पेशल
2. दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22644 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस
3. दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल
4. दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल
5. दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस
6. दिनांक 26.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस
7. दिनांक 23.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी
8. दिनांक 25.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी
9. दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15227 एसएमभीबी बेंगलूरू-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
10. दिनांक 23.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
11. दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस
12. दिनांक 25.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रे











