
डीसी-एसपी ने दुर्गा पूजा पंडालों और मूर्ति-विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण
सित. 27
1 min read
0
42
0

पलामू ( PALAMU) : दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने को लेकर पलामू जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह गंभीर है. शनिवार को उपायुक्त समीरा एस एवं पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने संयुक्त रूप से मेदिनीनगर शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में दुर्गाबाड़ी, साहित्य समाज चौक, हाउसिंग कॉलोनी एवं रैडमा चौक स्थित पंडालों का भ्रमण कर समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से बिजली आपूर्ति, अग्निशमन उपकरण, भीड़ प्रबंधन, साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. वह ीं साहित्य समाज चौक एवं हाउसिंग कॉलोनी के पंडालों के प्रतिनिधियों को पानी निकासी की विशेष व्यवस्था करने पर बल दिया गया.
निरीक्षण के पूर्व डीसी-एसपी द्वारा कोयल नदी तट का भ्रमण कर मूर्ति विसर्जन की तैयारियों का जायजा लिया गया. इस दौरान सहायक नगर आयुक्त से जानकारी प्राप्त की गई तथा स्थानीय गोताखोर की मदद से नदी की गहराई का आकलन भी किया गया. अधिकारियों ने बैरिकेडिंग, पर्याप्त संख्या में गोताखोर एवं लाइफ जैकेट्स, लाइटिंग व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही स्पष्ट किया गया कि मूर्ति विसर्जन केवल चिन्हित स्थानों पर ही किया जाए.
पलामू पुलिस ज िला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर पूरे जिले में दुर्गा पूजा को शांति, सौहार्द्र एवं सुरक्षा के साथ संपन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है.











