top of page

हार के बावजूद पाकुड़ के नन्हें फुटबॉलरों ने बेंगलुरू में जीता सबका दिल, बेस्ट फेयर प्ले अवार्ड से सम्मानित

सित. 24

2 min read

0

1

0

ree

 

संवादाता

महेशपुर (पाकुड़): बेंगलुरु में हाल ही में संपन्न 64वें संस्करण अंतर्राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबाल टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महेशपुर के तेलियापोखर गांव स्थित पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम ने बेस्ट फेयर प्ले अवार्ड प्राप्त कर पूरे राज्य एवं पाकुड़ जिला का नाम रौशन किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार साह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की फुटबाल टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार आयोजित एन.वी.एस. राष्ट्रीय सुब्रतो फुटबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. इसी उपलब्धि के आधार पर विद्यालय की टीम को 64ववां अंतर्राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबाल टूर्नामेंट 2025 में भाग लेने का अवसर मिला.

इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय वायुसेना के तत्वावधान में दो सितंबर से 11 सितंबर तक बेंगलुरु में किया गया. प्रतियोगिता में कुल 36 टीमों ने भाग लिया था. जिनमें से आयु सत्यापन टीडब्ल्यू तीन बोन मेच्योरिटी टेस्ट के बाद केवल 14 टीमों को योग्य घोषित किया गया. इन 14 टीमों में नवोदय विद्यालय की टीम भी शामिल रही. लीग नॉकआउट आधार पर खेले गए मैचों में टीम को नागालैंड और पश्चिम बंगाल जैसी मजबूत टीमों से कड़े संघर्ष के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. फिर भी खिलाड़ियों ने अपनी खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क का अनूठा परिचय देते हुए सभी का दिल जीत लिया. इन्हीं गुणों के आधार पर आयोजकों ने नवोदय विद्यालय पाकुड़ की टीम को बेस्ट फेयर प्ले अवार्ड से सम्मानित किया. पुरस्कार स्वरूप टीम को एक भव्य ट्रॉफी और 50 हजार रुपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया. वहीं नवोदय विद्यालय के साथ ही उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल फुटबाल की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मानी जाने वाली सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता के इस 64वें संस्करण में उक्त विद्यालय के बच्चों का लगन और मेहनत से यह उपलब्धि हासिल किया है. यह केवल नवोदय विद्यालय समिति के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि पूरे पाकुड़ जिले का नाम भी देश और दुनिया में रोशन करने वाली है.

सित. 24

2 min read

0

1

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page