top of page

देविका ने इनरव्हील का बढ़ाया मान, वंचित छात्रों को शिक्षा में बढ़ावा देना क्लब का उद्देश्य- ज्योति

11 सित. 2025

1 मिनट का लेख

1

28

0

 न्यूज डेस्क

झुमरी तिलैया ( JHUMARI TILAIYA) : शहर के गौशाला रोड स्थित नारायण कुंज में इनरव्हील क्लब ने एक कार्यक्रम आयोजित कर अपने गोद लिए उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलैया बस्ती स्कूल की नवोदय विद्यालय में लगातार दूसरे वर्ष मिली सफलता पर चयनित देविका कुमारी को शील्ड एवं उपहार देकर भव्य सम्मान दिया गया. अंतरराष्ट्रीय संस्था से सम्मान पाकर देविका काफी खुश और प्रोत्साहित हुई. बताते चले पिछले वर्ष इनरव्हील ने विद्यालय से नवोदय प्रवेश परीक्षा में तैयारी कर रहे 10 बच्चों को निःशुल्क गाइड एवं प्रैक्टिस सेट भेंट किया गया था. वही बच्चों की सफलता के लिए शुभकामनाओ सहित अनेक टिप्स दिए गए थे. इनरव्हील की भरोसे पर खरी उतरते हुए देविका कुमारी ने अपनी लगन एवं मेहनत से उपलब्धि हासिल की. 


पांच छात्र छात्राओं के बीच क्लब निशुल्क गाइड वितरण

मौके पर क्लब की अध्यक्ष ज्योति झा ने विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार सहित अन्य शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है ऐसे में क्लब के विश्वास को बरकरार रखते हुए देविका ने अपनी उपलब्धि से इनरव्हील को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि समाज के वंचित छात्रों को शिक्षा में बढ़ावा देकर उनके जीवन को संवारना क्लब का उद्देश्य है. इस वर्ष विद्यालय से नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे पांच छात्र छात्राओं के बीच क्लब निशुल्क गाइड वितरण करेगी. इस मौके पर सचिव आरती आर्य, वाइस प्रेसिडेंट कंचन भदानी,पूर्व अध्यक्ष माला दारूका, मुक्ता बरहपुरिया, सदस्य रितु तर्व, रानी कालरा, अर्चना बर्मन काजल गुप्ता, सरिता कंधवे, नंदिता लोहानी एवं अमित कुमार आदि मौजूद हुए.

 

 

11 सित. 2025

1 मिनट का लेख

1

28

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page