top of page

राहुल-तेजस्वी के बीच मतभेद ? लालू ने सोनिया को किया फोन, तो क्या मिला जवाब ? जानिए खबर में

सित. 14

2 min read

0

153

0

ree

न्यूज डेस्क

पटना ( PATNA ) : बिहार विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान जारी है. इंडी गठबंधन में जहां कांग्रेस और राजद के बीच सीट को लेकर जबरदस्त मतभेद उभर कर सामने आ रहा है. जिससे राजद सुप्रीमो लालू यादव राहुल गांधी और अपने बेटे तेजस्वी यादव से बेहद काफी खफा हैं. जानकार बताते है कि आपसी खींचतान के कारण लालू ने चुनाव की कमान अब अपने हाथों में ले ली है.


ree

 राहुल-तेजस्वी के बीच मतभेद

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान ही राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच मतभेद खुल कर सामने आ गए थे, दरअसल तेजस्वी ने राहुल को अगले पीएम के रूप में राहुल का नाम आगे कर दिया, लेकिन राहुल तेजस्वी के सीएम चेहरे पर आजतक कुछ नहीं बोलें. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को नजरअंदाज करना है. लालू यादव पप्पू यादव को पसंद नहीं करते हैं और कन्हैया कुमार को तेजस्वी के लिए खतरा मानते है, यहीं कारण है कि दोनों को बिहार इंडी के सभी कार्यक्रमों में मुख्य मंच से दूर रखा जाता है. लेकिन यह बात राहुल गांधी को पसंद नहीं है. कन्हैया राहुल के जितने करीब हैं उतने तेजस्वी से दूर.


ree

सीट शेयरिंग में कन्हैया और पप्पू यादव की भूमिका

जिस कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को तेजस्वी दूर रखते हैं वहीं दोनों बिहार में कांग्रेस के लिए सीट शेयरिंग को लेकर रणनीति बना रहे हैं. पप्पू यादव तो साफ तौर मीडिया में कह चुके हैं कि कांग्रेस का प्रदर्शन के आधार पर 70 सीटों का दावा बनता है. 2020 में में 19 सीटें कांग्रेस जीती और 44 पर दूसरे नबंर पर रही, जबकि लोकसभा में कांग्रेस का प्रदर्शन राजद से बेहतर था, ऐसे में कांग्रेस का दावा मजबूत है, इतना ही नहीं पप्पू यादव ने यह भी कह दिया कि चुनाव के बाद सीएम चेहरे के नाम पर चर्चा होगी. जानकार बताते हैं कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी अच्छी तरह से समझ गए थे कि भले ही तेजस्वी ने कन्हैया और पप्पू यादव को मंच पर चढ़ने नहीं दिया लेकिन दोनों की बिहार की जनता में अच्छी पकड़ है, इसलिए राहुल तेजस्वी के दवाब में नहीं आ रहे और सीट शेयरिंग में दोनों को आगे रख रहे हैं जो तेजस्वी को जरूर चुभ रहा होगा.

सीट शेयरिंग को लेकर लालू नाराज

बिहार राजनीति के जानकार बताते हैं कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कांग्रेस-राजद के बीच सीट शेयरिंग में हो रहे खींचतान को लेकर बेहद नाराज हैं. राहुल गांधी और अपने बेटे तेजस्वी दोनों से खफा है. जिससे परेशान होकर लालू यादव ने सोनिया गांधी को फोन किया, लेकिन सोनिया गांधी ने लालू का फोन ही नहीं उठाया. बाद में सोनिया को लालू ने मैसेज भिजवाया कि अब वह राजनीति नहीं देखती, जो भी मामला हो वे राहुल गांधी से ही बात करें, तो उचित होगा. खबर यह भी है कि सोनिया के जवाब के बाद तेजस्वी ने प्रियंका से संपर्क किया है.

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page