
डर्टी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती गिरफ्तार, दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश
सित. 28
2 min read
0
0
0

न्यूज डेस्क
नई दिल्ली ( NEW DELHI) : दिल्ली पुलिस ने आगरा के ताजगंज इलाके के एक होटल से बीती रात करीब 4 बजे यौन शोषण के आरोपी डर्टी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को गिरफ्तार दिल्ली ले आई है और उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी करेगी. चौतन्यानंद पर 17 छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोपी है और पिछले काफी समय से फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के कई टीमें बनाई थीं, जो दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और यूपी के शहरों छापेमारी कर रही थीं. पुलिस ने चैतन्यानं द के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया था. लेकिन आगरा में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. शुक्रवार को कोर्ट ने चैतन्यानंद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
छात्राओं ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत के आरोप लगाए
दिल्ली में वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट रिसर्च के मैनेजर चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी पर पीजी डिप्लोमा कर रहीं छात्राओं ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत के आरोप लगाए थे। छात्राओं की शिकायत पर संस्थान प्रबंधन ने थाने में शिकायत दी थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.
छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया है कि चैतन्यानंद उन्हें जबरन छूने की कोशिश करता था. विरोध करने पर शारीरिक संपर्क करने की कोशिश की और इसके लिए कई तरह के दबाव भी बनाए.
कथित तौर पर छात्राओं को डराया और धमकाया गया. यह भी कहा जा रहा है कि इस मामले में कुछ फैकल्टी के लोग भी जुड़े हैं. आरोप है कि चैतन्यानंद ने छात्राओं को आवाज को दबाने के लिए अपनी ताकत और प्रतिष्ठा का इस्तेमाल किया.
आरोप के बाद पद से हटाए गए
चैतन्यानंद उर्फ पार्थ सारथी श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट का प्रबंधक था. संस्थान श्रृंगेरी पीठ के अधीन चलता है, जिसका प्रबंधक स्व ामी चैतन्यानंद को नियुक्त किया गया था. हालांकि एफआईआर के बाद उसे पद से हटा दिया गया है.











