
खेल में अनुशासन और धैर्य जरूरी, गलतियों से सीख लें आगे बढ़े: सांसद जोबा माझी
सित. 15
1 min read
0
5
0

संवाददाता
हाटगम्हरिया ( HATGAMHARIA) : नव युवक संघ दामोदरपुर जैरपी की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एसडीएम-11 सरायकेला और बजरंगी स्टार चाईबासा के बीच खेला गया. जिसमें नितेश बारी के शानदार गोल की बदौलत बजरंगी स्टार की टीम एक गोल से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता में तृतीय स्थान कुमारडूंगी एफसी और चतुर्थ स्थान बसंती एफसी की टीम रही. विजेता बजंरगी स्टार की टीम को मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी के हाथों एक लाख रुपये नगद एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया. साथ ही उप विजेता एसडीएम-11 को 70 हजार रुपये और ट्रॉफी दिया गया.

हार और जीत खेल का एक हिस्सा हैं – सांसद
मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेल एक ऐसा माध्यम है जो हमें अनुशासन और धैर्य की सीख देती है. कहा कि हार और जीत खेल का एक हिस्सा हैं. लेकिन खेल के दौरान किये गये गलतियों से हमें सीख मिलती हैं. सांसद ने खिलाड़ियों को निबंधित टीम से खेलने का सुझाव देते हुए कहा निबंधित टीम से खेलने पर आपको आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता हैं. कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार योजनाएं चला रही है, नौकरी दे रही है. इसलिए लक्ष्य निर्धारित कर खेले. भारी बारिश के बीच खेल का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सीओ ऋषिदेव कमल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जुडिया सिंकू, जिप सदस्य प्रमिला पिंगुवा, मुखिया रीना सिंकू, राजेश सिंकू, गोपाल हेम्ब्रम, कालीपद सोरेन आदि खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए उपस्थित रहे.











