top of page

शर्मनाक : मेला देखने के बहाने भाई ने बहन को बुलाया,फिर सौंप दिया दोस्तों को, फिर जो हुआ, नहीं सोच सकते आप

अक्टू. 8

2 min read

1

465

0

ree

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : राजधानी रांची से करीब 40-50 किमी दूर एक भाई ने ही अपनी बहन के साथ ऐसा घृणित व्यवहार किया जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता. चचेरे भाई ने अपनी बहन को पहले अपने चार दोस्तों को सौंपा दिया, चारों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया, उसके बाद बहन को रांची के एक होटल में एक और व्यक्ति के हवाले कर दिया, उस व्यक्ति ने भी रात भर उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया, उसके बाद भाई उसे गांव में छोड़ दिया. घटना के बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत की, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है.  

 मेला देखने के बहाने बहन को बुलाया

घटना तमाड़ थाना क्षेत्र की 30 सितंबर की शाम 7 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार 30 सितंबर को पीड़िता के भाई ने मेला देखने के बहाने से मारधान मोड़ बुलाया. जब पीड़िता अपने चचेरे भाई के पास पहुंची तो वहां पर पहले से गांव का ही क लड़का मनोज पुराण भी मौजूद था. उसने दो और लड़कों को फोन कर बुलाया. दोनों लड़के बाइक से वहां पहुंचे. फिर मनोज ने पीड़िता के मुंह पर कपड़ा ठूंस कर उसे जबरन एक बाइक पर बिठा लिया.  

उसके बाद बाइक सवार दोनों लड़के उसे सोना डुंगरी लेकर गए, जहां फोन कर दो और लड़के को बुलाया, जहां चारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं तीन से चार घंटे बाद मुझे बाइक से बैठाकर बुंडू ले गए. फिर वहां से दूसरी बाइक से रात में रांची ले जाकर एक रूम में ले गए, जहां पहले से एक आदमी था. उस समय वह काफी डर गई थी, वह बातचीत करने की हालत में नहीं थी.

पीड़िता ने अपने चचेरे भाई और उसके दोस्तों पर आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि उस दिन पूरे रात भर में उस आदमी के साथ रही. सुबह होते ही रांची से मारधान मोड़ पर छोड़ दिया. पीड़िता ने अन्य दो लड़कों का नाम राहुल महतो और समीर महतो बताया है, दोनों तमाड़ थाना क्षेत्र के चिरूडीह गांव के निवासी हैं.

अक्टू. 8

2 min read

1

465

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page