top of page

सारंडा में अतिक्रमण हटाने को लेकर विरोध में विस्थापितों ने तीन घंटे तक किया सड़क जाम

19 दिस. 2025

1 मिनट का लेख

0

21

0

संवाददाता

गुवा ( GUVA ) : गुवा सेल प्रबंधन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से नोटिस चिपकाने पहुंचे सेल अधिकारी, गुवा पुलिस एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को जाटा हाटिंग के विस्थापितों ने सड़क जाम कर बस्ती में प्रवेश करने से रोक दिया. यह सड़क जाम सुबह करीब 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जारी रहा. इस दौरान विस्थापित परिवारों के साथ-साथ छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने भी बस्ती उजाड़े जाने के विरोध में नारेबाजी की. यह विरोध प्रदर्शन झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले किया गया. विस्थापितों की एकजुटता और बच्चों की भागीदारी को देखते हुए सेल अधिकारी, पुलिस प्रशासन एवं सीआईएसएफ के जवान बिना नोटिस चिपकाए वापस लौट गए. उल्लेखनीय है कि गुवा सेल प्रबंधन जाटा हाटिंग, नानक नगर, डिपासाई, डीवीसी एवं स्टेशन कॉलोनी क्षेत्रों में रेल परियोजना के विस्तार की योजना पर कार्य कर रहा है. इसी क्रम में इन बस्तियों को खाली कराने के लिए निष्कासन नोटिस जारी किए गए हैं. सेल प्रबंधन का कहना है कि प्रभावितों को पुनर्वास के तहत आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वहीं विस्थापितों का आरोप है कि जिस घर में वर्तमान में चार परिवार रह रहे हैं, उसके बदले केवल एक छोटा आवास दिया जा रहा है, जो पर्याप्त नहीं है. इस मुद्दे पर पश्चिमी सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी ने भी गुवा सेल प्रबंधन से बैठक कर स्पष्ट कहा है कि जब तक जाटा हाटिंग के प्रत्येक परिवार को अलग-अलग आवास नहीं मिल जाता, तब तक बस्ती खाली नहीं होगी. विस्थापितों ने चेतावनी दी है कि यदि इसके बावजूद दोबारा नोटिस चिपकाने के लिए कोई बस्ती में प्रवेश करता है तो वे विरोध करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सेल प्रबंधन की होगी.

19 दिस. 2025

1 मिनट का लेख

0

21

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page