top of page

डा.इरफान अंसारी और डा.नुसरत परवीन दोनों अल्पसंख्यक, इसलिए भाजपा बना रही निशाना – कांग्रेस

22 दिस. 2025

2 मिनट का लेख

0

1

0

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने भाजपा के आरोपों पर कहा कि भाजपा की राजनीति जिस धर्मांधता के मुद्दे पर टिकी है उसी आधार पर लगातार स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी को निशाना बनाया जा रहा है. प्रवक्ता ने कहा कि इरफान अंसारी के अल्पसंख्यक समुदाय से होने के कारण ही वह भाजपा के निशाने पर रहते हैं.गैर अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले उन्हीं के दल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही स्वास्थ्य विभाग के करोड़ों के घोटाले मैं जेल की सैर कर चुके हैं,उनका घोटाला भाजपा को नहीं दिखता, घोटाला करने वालों को भाजपा अपना ब्रांड एंबेसडर बनाती है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के कार्यकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था के लचर हालत को जनता ने देखा है.

भाजपा के शासनकाल में रिम्स में मरीजों को जमीन पर खाना दिया जाता था, स्वास्थ्य मंत्री को एएनएम जीएनएम के बारे में पता नहीं होता था,रिम्स और अन्य जिला अस्पताल मूलभूत सुविधाओं की बाट जोह रहे थे और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अपने निजी चिकित्सा महाविद्यालय की ऊंची इमारत खड़ी कर रहे थे. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में रांची का सदर अस्पताल अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सकीय व्यवस्था से देश में अग्रणी पायदान पर आ गया है,जिसकी कार्य प्रणाली की जानकारी लेने अन्य राज्यों के प्रतिनिधि झारखंड आते हैं.स्वास्थ्य सुविधाओं में दिन-ब-दिन गुणात्मक सुधार हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आसाराम बापू को अपना आदर्श मानने वाले लोगों को महिला अस्मिता का ख्याल नहीं होगा,बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जो कृत्य किया गया उसके बारे में एक भी भाजपा नेता ने खेद तक प्रकट नहीं किया. झारखंड की सभ्यता और संस्कृति महिलाओं के सम्मान की रक्षा करना रहा है. डां नुसरत परवीन के आत्मसम्मान और हौसले को बनाए रखने के लिए डॉक्टर इरफान अंसारी ने अगर नौकरी की पेशकश की तो भाजपा हाय तौबा मचा रही है क्योंकि पेशकश करने वाला और भूत भोगी डॉ. नुसरत प्रवीण दोनों अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं. स्वास्थ्य के मामले में भाजपा को अपने उजाले दामन में लगे काले दाग को देखना चाहिए तब किसी पर उंगली उठानी चाहिए.

 

 

22 दिस. 2025

2 मिनट का लेख

0

1

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page