
मंगसीर नवमी महोत्सव में मेहंदी लगी थारा हाथा में...भजन पर झूम उठीं महिलायें
नव. 12
2 min read
0
24
0

न्यूज डेस्क
चाईबासा ( CHAIBASA) : श्री राणी सती जी मन्दिर आमला टोला चाईबासा में मंगसीर नवमी महोत्सव के अष्टमी तिथि पर आज प्रातः दिव्य स्नान ,नव आवरण के पश्चात् महिलाओं ने माँ के हाथों और चरणों में मेहंदी लगा कर मेहंदी उत्सव मनाया और ज्योत आरती के पश्चात अपराह्न कोलकाता से आई भजन गायिका ज्योति खेमका ने मंगल पाठ किया एवं भजन गाए.
मेहंदी लगी थारा हाथा में... भजन में महिलायें झूम उठीं.
आज का मंगल पाठ सेवा श्याम सुन्दर शाह परिवार द्वारा की गयी ,तत्पश्चात् उनके परिवार द्वारा माँ को चुनरी अर्पित की गई और महिलाओं में बधाई बाँटी.इस अवसर पर श्याम सुंदर शाह , ज्ञान मूर्ति शाह , उनके परिवार की महिलायें श्रीमती पुष्पा देवी शाह , साधना शाह ,प्रियंका शाह ,ख़ुशी शाह ,पीहू शाह सहित सभी सदस्य उपस्थित हुए. संध्या आरती के पश्चात भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया गया.समाजसेवी मुकुंद रूँगटा जी ने ज्योत दर्शन किया.
४०० महिलाओं एवं बालिकाओं ने किया मंगल पाठ
आज के मंगल पाठ में माँ के नारायणी स्वरूप के चमत्कारों का वर्णन हुआ.माँ अपने भक्तों की सदैव रक्षा करतीं हैं.
लगभग ४०० महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा मंगल पाठ किया गया.प्रमाणिकता है कि मंगल पाठ करने से माँ जगदंबा उनके संकट दूर करती हैं और परिवार में सुख शांति प्रदान करती हैं.
कार्यक्रम संयोजक मंडली में प्रभात पसारी, इन्द्र पसारी , सुशील पसारी,अनूप जोशी ,कन्हैया अग्रवाल , बजरंग अग्रवाल , अमित रुंगटा ,राकेश बुधिया ,चितवन पसारी , अभिषेक पसारी , तन्मय पसारी,जॉनी सराफ,अंचल पसारी,गोविन्द मोहता , अजय मोहता ,स्वेता जालान,मधु बुधिया,सहित दादी परिवार सभी सदस्य , सैंकड़ों भक्तगण मंगल पाठ में उपस्थित थे.
ट्रस्ट सचिव प्रदीप पसारी ने सभी सुधी भक्तों से कल नवमी पूजन,मंगल पाठ में भाग लेकर , दर्शन लाभ ले कर पुण्य के सहभागी बनने का अनुरोध किया.











