top of page

चाईबासा में हाथियों का उत्पात जारी, मासूम बच्चे समेत दो को कुचला, वन कर्मियों ने हाथी को घेरा तीन राज्य और वनतारा की टीम मौजूद   

7 दिन पहले

2 min read

1

113

0







न्यूज डेस्क

चाईबासा ( CHAIBASA) : प0 सिंहभूम जिले के मझगांव के बेनीसागर में हिंसक हाथियों ने कहर शुक्रवार को भी जारी रहा, एक जंगली हाथी ने दो लोगों को मार दिया. जिससे जिले में अब तक 9 दिन में कुल 19 लोगों की मौत हो चुकी है और वन विभाग अभी तक इन हाथियों को पकड़ नहीं पाई है, उल्टे एक हाथी को पकडने के चक्कर में दो लोगों की जान चली गई.जिसमें एक नाबालिग मासूम बच्चा शामिल है. हालांकि मझगांव में इस हत्यारिन हाथी को पकड़ने के लिए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हाथी को पकड़ने के लिए झारखंड,बंगाल,उड़ीसा और गुजरात की वनतारा टीम एक साथ लगी हुई है. हाथी को ट्रेंकुलाइज (बेहोश) करने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लेकर जंगल में घेराबंदी की जा रही है. झारखंड-ओडिशा मार्ग को बंद कर दिया गया है. कई गांव को भी खाली कराया है.  

 शुक्रवार सुबह जंगली हाथी हाटगमरिया के रास्ते खैरपाल होते हुए घोड़बंदा-बेनीसागर पहुंचा. हाथी को देखने के लिए जुटी भीड़ पर अचानक एक हाथी ने हमला कर दिया.  इस हमले में 40 वर्षीय प्रकाश मालवा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हाथी ने अपने सूंढ़ से एक मासूम बच्चे को उठाकर दूर फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, इतना ही नहीं हाथी स बच्चे के शव को लेकर अपने साथ जंगल के ले गया, इसी क्रम में एक वनकर्मी सुखलाल बेहरा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उड़ीसा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्रामीणों के अनुसार हाथी अभी भी बच्चे के शव के आसपास ही मंडरा रहा है, जिससे रेस्क्यू टीम वहां तक नहीं पहुंच पा रही है. इधर बेनीसागर के तिलोकुटी गांव के पास वन कर्मियों ने एक छोटे से जंगल में हाथी को घेर लिया गया है. वन कर्मी हाथी को ट्रेंकुलाइज (बेहोश) कर पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.  

  

 

7 दिन पहले

2 min read

1

113

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page