top of page

पुरानी पारम्परिक स्वशासन को आधुनिक युग में स्थापित करना एक ऐतिहासिक पहल – कांग्रेस  

23 दिस. 2025

1 मिनट का लेख

0

2

0

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) : झारखण्ड कैबिनेट द्वारा पेशा कानून को स्वीकृति प्रदान करने पर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं कैबिनेट के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि हजारों वर्ष पुरानी पारम्परिक स्वशासन को आधुनिक युग में पुनः स्थापित करने का यह एक ऐतिहासिक पहल है. उन्होंने कहा कि पेशा कानून लागु होने से आदिवासी समुदायों को स्वशासन का अधिकार मिलेगा और ग्राम सभा मजबूत होगा. यह कानून अनुसूचित क्षेत्रों में प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन और उपयोग पर नियंत्रण प्रदान करेगा. यह पारम्परिक शासन प्रणाली में खामियों को दूर करने और इसे अधिक लिंग-समावेशी एवं लोकतांत्रिक बनाने का अवसर भी देगा.

श्री कमलेश ने कहा कि पेशा एक्ट द्वारा प्राकृतिक संसाधनों (जल, जंगल, ज़मीन) के प्रबंधन, विकास योजनाओं को मंजूरी मिलेगी और सांस्कृतिक पहचान व रीति-रिवाजों की रक्षा की जायेगी, जिससे आदिवासियों का शोषण रुकेगा और वे अपने विकास की दिशा खुद तय करेंगे. कमलेश ने कहा कि पेशा एक्ट के तहत अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभाओं को सशक्त बनाया जायेगा ताकि वे अपने मामलों पर नियंत्रण रख सकें, आदिवासी समुदायों के पारंपरिक अधिकारों और प्रथाओं को मान्यता मिलेगा, ग्राम सभाओं को जल, जंगल, ज़मीन, लघु वनोपज और लघु खनिजों जैसे प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन का अधिकार मिलेगा, सामाजिक-आर्थिक विकास योजनाओं को लागू करने से पहले ग्राम सभा की मंजूरी लेना अनिवार्य होगा, आदिवासी समुदायों की सांस्कृतिक पहचान, रीति-रिवाजों और प्रथागत कानूनों की रक्षा होगी, आदिवासियों की भूमि के अवैध अतिक्रमण को रोका जायेगा और भूमि की बहाली के लिए कार्यवाही की जायेगी.

 

23 दिस. 2025

1 मिनट का लेख

0

2

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page