top of page

गुजराती समाज के डांडिया-गरबा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता की धूम, देश के विभिन्न कला संस्कृति की झलक

सित. 29

2 min read

0

3

0

 

ree

न्यूज डेस्क

चक्रधरपुर ( CHKARADHARPUR ) : नवरात्रि के त्यौहार को लेकर चक्रधरपुर में उत्साह और भक्ति का माहौल है. इस बीच चक्रधरपुर के भारत भवन के पास स्थित गुजराती समाज के द्वारा भी नवरात्रि का त्यौहार उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है.

 चक्रधरपुर के गुजराती समाज के प्रांगण में नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि को लेकर, समाज के लोग माता रानी की पूजा अर्चना के बाद डांडिया और गरबा नृत्य कर त्यौहार की खुशियाँ मना रहे हैं. इस दौरान कई खास कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, अग्नि कलश गरबा आदि शामिल हैं.

 

ree

चक्रधरपुर से बाहर रहने वाले गुजराती समाज के लोग भी हो रहे शामिल

 खास बात यह है कि इस त्यौहार की ख़ुशी में शामिल होने के लिए चक्रधरपुर से बाहर रहने वाले गुजराती समाज के लोग भी चक्रधरपुर पहुंचे हैं और इस उत्सव में शामिल हो कर डांडिया गरबा रास कर उत्सव की खुशियाँ मना रहे हैं. गुजराती समाज के लोगों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के कला संस्कृति को प्रदर्शित किया. केवल बच्चे ही नहीं बल्कि महिलाओं ने भी फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया.

 गुजराती समाज के लोगों ने बताया कि बीते 80 सालों से चक्रधरपुर के भारत भवन में स्थित इस गुजराती समाज के प्रांगण में डांडिया और गरबा रास का आयोजन होता आ रहा है. इस उत्सव का उन्हें पूरे साल इंतजार रहता है. क्योंकि इस खास अवसर पर गुजराती समाज के सारे लोग इकट्ठे होकर नवरात्रि त्यौहार की खुशियाँ मनाते हैं. माता रानी की पूजा करते हैं, एक साथ प्रसाद ग्रहण करते हैं, और एक दूसरे को बधाई देते हैं. गुजराती समाज के लोगों का कहना है कि भले ही वे झारखण्ड राज्य के चक्रधरपुर में हैं लेकिन उन्हें यहाँ भी वही उत्साह और उमंग के साथ नवरात्रि के त्यौहार का आनंद मिलता है जो गुजरात में मिलता है.  

 महिला पुरुष की दो समितियों का मुख्य भूमिका  

गुजराती समाज के नवरात्री डांडिया गरबा रास के सफल आयोजन में समाज के महिला पुरुष की दो समितियों का अहम योगदान है. पुरुष समिति में अध्यक्ष राजू परमार, उपाध्यक्ष अवनीश पटेल, सचिव नितिन मेहता, सह सचिव पारष मेहता, कोषाध्यक्ष विपिन संघवी और प्रसाद व्यवस्थापक शैलेश भाई पटेल, मधुकर भाई राठौड़, सतीश ठक्कर, दिनेश ठक्कर, वीनू भाई पटेल शामिल हैं. वहीँ महिला समिति में अध्यक्ष हिना राठौर, उपाध्यक्ष अंजना चावडा, सचिव तनुजा शुक्ला, सह सचिव रूपा सघंवी शामिल हैं.

 नवरात्रि के त्यौहार में गुजराती समाज का यह आयोजन पूरे क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है. लोग समाज के इस आयोजन की खूब प्रशंसा करते हैं. जहाँ समाज एक साथ खुशियाँ मना कर आपसी प्रेम भाव को और मजबूत करते हैं. यह एक समाज का बड़ा परिवार है जहाँ नवरात्रि की खुशियाँ दुगुनी हो जाती है.

सित. 29

2 min read

0

3

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page