
अक्टूबर से दिसंबर तक हावड़ा-मुबंई रेल मार्ग में सफर की योजना है तो दपू रेलवे के निर्देश जान लें, फिर कराएं बुकिंग
अग. 6
2 min read
0
155
0

चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR ) : हावड़ा-मुबंई रेल मार्ग में चक्रधरपुर रेल मंडल में दक्षिण-पूर्व रेलवे 11 अक्टूबर से 16 दिंसबर तक मेगा ब्लॉक लेगी, जिससे इस मार्ग से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला, कांसबहाल, झारसुगड़ा,संबलपुर रूट में इस तीन माह में रेलवे के द्वारा अप और डाउन दोनों मार्ग में टीआरटी मशीन कार्य करेगी, जिसके कारण कई ट्रेन को या तो रद्द कर दिया गया है, या कुछ ट्रेन का मार्ग बदल दिया गया है, कुछ ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है, वहीं कुछ ट्रेन को शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. रेलवे ने यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए ही दो माह पहले यह निर्देश जारी किया है, ताकि यात्री अपने सुविधानुसार यात्रा की योजना बना सकें.

शनिवार और मंगलवार को साढ़े पांच घंटे का मेगा ब्लॉक
राउरकेला-कांसबहाल के बीच मेगा ब्लॉक डाउन लाइन कांसबहाल राउरकेला के बीच प्रत्येक शनिवार को साढ़े पांच घंटे का यानि 11, 18, और 25 अक्टूबर 1, 8, 15, 22, और 29 नवंबर और 6 और 13 दिसंबर को लिया जाएगा. वहीं अप लाइन में राउरकेला कांसबहाल के बीच प्रत्येक मंगलवार को यानि 14, 21 और 28 अक्टूबर 4 11, 18 और 25 नवम्बर और 2, 9 और 16 दिसंबर को साढ़े पांच घंटे मेगा ब्लॉक लिया जाएगा. इन तिथियों के बीच इस मार्ग से चलने वाली टाटा इतवारी टाटा एक्सप्रेस, हटिया झारसुगुड़ा हटिया एक्सप्रेस, राउरकेला झारसुगुड़ा राउरकेला मेमू, आरा दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस, दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस, राउरकेला पुरी राउरकेला एक्सप्रेस और राउरकेला जगदलपुर राउरकेला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेगी इस्पात एक्सप्रेस
राउरकेला कांसबहाल के बीच टीआरटी कार्य को लेकर हावड़ा कांटाभांजी इस्पात एक्सप्रेस इन तिथियों के बीच विभिन्न तिथियों में राउरकेला तक ही जाएगी और टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस झारसुगुड़ा तक ही जाएगी. इन दोनों ट्रेनों का इन तिथियों में राउरकेला कांटाभांजी और झारसुगुड़ा हावड़ा के बीच सेवा रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलेगी उत्कल एक्सप्रेस
ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस अक्टूबर, नवंबर और दिसम्बर में मेगा ब्लॉक के दौरान परिवर्तित मार्ग ईब,झारसुगुड़ा रोड, सबलपुर यार्ड तथा कटक हो चलेगी. उत्कल एक्सप्रेस इन तिथियों क े बीच परिवर्तित मार्ग कटक, सम्बलपुर यार्ड झारसुगुड़ा रोड ईब होकर चलेगी. आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कांड्रा सीनी बगैर टाटानगर होकर चलेगी.
टीआरटी ब्लॉक को री शेड्यूल हो चलेंगी ये ट्रेनें
चक्रधरपुर रेल मंडल के कांसबहाल राउरकेला कांसबहाल के बीच टीआरटी ब्लॉक के दौरान विभिन्न तिथियों में वास्को डीगामा जसीडीह एक्सप्रेस वास्कोडीगामा से 1 घंटे देर से खुलेगी. वही जम्मूतवी सबलपुर एक्सप्रेस अक्टूबर नवंबर और दिसम्बर को मेगा ब्लॉक के दरम्यान जम्मू तवी से साढ़े पांच घंटे देर से चलेगी.