
अक्टूबर से दिसंबर तक हावड़ा-मुबंई रेल मार्ग में सफर की योजना है तो दपू रेलवे के निर्देश जान लें, फिर कराएं बुकिंग
अग. 6
2 min read
0
156
0

चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR ) : हावड़ा-मुबंई रेल मार्ग में चक्रधरपुर रेल मंडल में दक्षिण-पूर्व रेलवे 11 अक्टूबर से 16 दिंसबर तक मेगा ब्लॉक लेगी, जिससे इस मार्ग से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला, कांसबहाल, झारसुगड़ा,संबलपुर रूट में इस तीन माह में रेलवे के द्वारा अप और डाउन दोनों मार्ग में टीआरटी मशीन कार्य करेगी, जिसके कारण कई ट्रेन को या तो रद्द कर दिया गया है, या कुछ ट्रेन का मार्ग बदल दिया गया है, कुछ ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है, वहीं कुछ ट्रेन को शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. रेलवे ने यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए ही दो माह पहले यह निर्देश जारी किया है, ताकि यात्री अपने सुविधानुसार यात्रा की योजना बना सकें.

शनिवार और मंगलवार को साढ़े पांच घंटे का मेगा ब्लॉक





