
पिता राजद के मंत्री, चाचा जदयू के विधायक, अब बेटा चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में
सित. 26
2 min read
1
98
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हर मुद्दे पर खूब गहमागहमी जारी है. इसी के बीच बिहारचुनाव में झारखंड की खूब चर्चा हो रही है. झारखंड में हेमंत सरकार में राजद कोटे के मंत्री संजय प्रसाद यादव और उनके बेटे रजनीश यादव इन दिनों भागलपुर से लेकर गोड्डा तक सुर्खियां में हैं. दरअसल, मंत्री के बेटे रजनीश भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा सीट से राजद की टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं इसके लिए क्षेत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं.

गोड्डा के राजद विधायक हैं संजय, तो भाई बांका के जदयू विधायक
संजय प्रसाद यादव मूल रूप से बिहार के बांका जिले के रहने वाले हैं, लेकिन झारखंड के गोड्डा विधानसभा सीट से तीन बार 2000, 2009 और 2024 में राजद के विधायक बने हैं. इस बार उन्हें हेमंत सरकार में मंत्री बनने का सौभाग्य भी मिल गया. संजय यादव राजद के प्रदेश महासचिव भी हैं. संजय यादव का लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से काफी अच्छे संबंध हैं. जिसके कारण राजद में उनकी मजबूत पकड़ है. वहीं उनके छोटे भाई मनोज यादव बिहार के बांका जिले के बेलहर विधानसभा सीट से जेडीयू से विधायक हैं.
अब संजय यादव बेटे रजनीश यादव को बनाना चाहते हैं विधायक
मंत्री संजय यादव खुद तो झारखंड में मंत्री हैं ही, अब बेटे को भी विधायक बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. बेटा रजनीश भी कहलगांव सीट से राजद के टिकट लेने के लिए मेहनत कर रहे हैं, तो क्षेत्र में जनता के बीच जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं.
बाप-बेटे के लिए राह नहीं है आसान
कहलगांव सीट मूल रूप कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता सदानंद सिंह लगातार 9 बार विधायक रहे. मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष तक रहे. उनके निधन के बाद उनके बेटे शुभानंद इस सीट पर कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल नहीं कर पाएं, उसके बाद वे जदयू में शामिल हो गए, लेकिन कांग्रेस के स्थानीय नेता प्रवीण कुशवाहा टिकट के प्रबल दावेदार हैं. फिर कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली सीट क ो कांग्रेस राजद को दे देगी, इसकी संभावना फिलहाल नहीं दिखता है. परन्तु कांग्रेस कहलगांव सीट छोड़ने को राजी हो जाएं, तो संजय यादव के बेटे रजनीश यादव को टिकट मिल सकता है.











