
बक्सर-टाटा सुपर फास्ट ट्रेन में लगी आग, रेल यात्रियों में अफरा-तफरी, कैसे टला बड़ा हादसा, पढ़िए खबर में
सित. 22
2 min read
0
100
0

न्यूज डेस्क
जामताड़ा ( JAMTARA) : हावड़ा–नई दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर आसनसोल डिवीजन के जामताड़ा विद्यासागर स्टेशन के बीच एक बड़ा रेल हादसा टल गया है. बक्सर से टाटा सुपर फास्ट ट्रेन के एक कोच आग लग गई, जिससे थोड़ी देर के लिए रेल यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लेकिन रेल कर्मियों ने तत्काल आगू पर काबू पा लिया.

इंजन के तीसरे बोगी में लगी आग
सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे, बक्सर से टाटा जा रही 8184 बक्सर–टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक ट्रेन के इंजन से तीसरी बोगी में अचानक धुआं और आग की लपटें उठने लगीं. जैसे ही यात्रियों ने धुआं देखा, पूरे डिब्बे में अफरा-तफरी मच गई.

लोको पायलट की सूझ-बूझ से टला हादसा
लोको पायलट ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को कालाझरिया गांव के पास रोक दिया. घबराए यात्री आनन-फानन में ट्रेन से कूदने लगे. गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई और कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
रेलवे कर्मियों ने तुरंत फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि आग ब्रेक बाइंडिंग के बाद अंडर गियर में लगी थी, जहां से धुआं और चिंगारी उठ रही थी.
हादसे के 45 मिनट बाद ट्रेन रवाना
करीब 45 मिनट तक ट्रेन रुकी रही, लेकिन स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आने के बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया. वहीं, दूसरी लाइन पर आ रही एक ट्रेन से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन समय रहते सतर्कता बरती गई और खतरा टल गया.
रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. बड़ी राहत की बात यह है कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.











