
अस्पताल के स्वास्थ्य उपकरणों से तांबा चोरी करने वाले पांच कबाड़ी गिरफ्तार
18 दिस. 2025
1 मिनट का लेख
0
21
0

आगस्टीन हेम्बरम
दुमका ( DUMKA) : दुमका जिले के हंसडीहा स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से लाखों रुपए के स्वास्थ्य उपकरणों की चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कोरोना काल में कोविड अस्पताल के रूप में उपयोग के बाद बंद पड़े इस अस्पताल से बीते तीन माह से लगातार चोरी की जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में पांच कबाड़ियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, पुलिस जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया का आरोपियों का उद्देश्य पूरे उपकरणों चोरी करना नहीं, बल्कि केवल उन्हें लगे तांबे के तार चोरी करना था, गिरफ्तार आरोपियों में पाकुड़ जिले के आलमगीर शेख, हुसैन शेख, अबिदुल शेख, माजिद अली, शामिल हैं. एसपी ने बताया कि हंसडीहा क्षेत्र में नियमित रूप से आने जाने वाले कई कबाड़ी चोरी के खुलासे के बाद अचानक गायब हो , इससे पुलिस का शक गहराया. जांच के दौरान पाकुड़ निवासी आलमगीर शेख को हिरासत में लेकर पुछताछ की गयी, जिससे उसने चोरी की बात स्वीकार किया गया.











