
जेएसएससी,सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराएं सरकार - बाबूलाल मरांडी
सित. 19
1 min read
0
2
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने जेएसएस सी सीजीएल परीक्षा में हुई बड़े पैमाने पर धांधली, पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग दोहराई.
अदालत में भ्रष्टाचार हो रहा उजागर
श्री मरांडी ने कहा कि जेएसएस सी सीजीएल परीक्षा में हुए पेपर लीक और सीटों की खरीद-फरोख्त को छुपाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके भ्रष्ट अधिकारियों ने हर संभव हथकंडा अपनाया. लेकिन अब अदालत में उनकी करतूतें उ जागर हो रही हैं. सरकार द्वारा आधी रात को इंटरनेट बंद करना, लाखों रुपये के लेन-देन के सबूत मिलना और मुख्यमंत्री द्वारा बिना किसी ठोस जांच के आयोग को क्लीन चिट देना इस पूरे षड्यंत्र की ओर इशारा करता है. पेपर लीक का सीधा संबंध मुख्यमंत्री के करीबी लोगों से लेकर नेपाल तक सक्रिय दलालों से जुड़ा हुआ है.
सीआईडी जांच के नाम पर लीपापोती कर रही सरकार
सीआईडी जांच के नाम पर राज्य सरकार द्वारा सिर्फ लीपापोती की जा रही है और न्यायालय को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. यह पहले से जगज़ाहिर है कि आजकल सीआईडी कैसा और क्या काम करती है? लेकिन अब तो हाईकोर्ट नें भी मुहर लगा दी है कि सीआईडी का काम ठीक नहीं है.
मरां डी ने कहा कि छात्रों को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच ही अंतिम विकल्प है. साजिशकर्ता चाहे कितने भी ताक़तवर क्यों न हों, उनके पापों का हिसाब होगा. छात्रों का संघर्ष जरूर सफल होगा.











