
ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का सारंडा दौरा 30 सितंबर को, सारंडा वाइल्डलाइफ सेंचुरी पर करेगी फील्ड असेसमेंट
सित. 28
1 min read
0
211
0

चाईबासा ( CHAIBASA) : राज्य के ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स आगामी 30 सितंबर को सारंडा क्षेत्र का दौरा करेगी. जिसमें झारखण्ड सरकार के पांच मंत्रियों और कई विधायक भी रहेंगे. ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स सारंडा के लोगों के साथ उस दिन दिन के 11 बजे छोटानागरा एक बैठक करेंगे. सारंडा वन क्षेत्र को वाइल्डलाइफ सेंचुरी (वन्य जीव अभ्यारण्य) घोषित करने से उस क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के जनजीवन और उन पर होने वाले सामाजिक प्रभाव / दुष्प्रभाव का आकलन करेगी और स्थानीय आदिवासियों के साथ विचार-विर्मश के साथ उनका पक्ष जानने की कोशिश केरगी. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने कैबिनेट में फैसले के बाद सारंडा को सेंचुरी की घोषणा की है.
इसकी जानकारी झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने दी है. साथ ही जिला अध्यक्ष ने जिले के मनोहरपुर और नोवामुंडी के कार्यकर्ताओं को विशेष तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल होने का निर्देश जारी किया है.

हेमंत सरकार के कैबिनेट में लिया गया फैसला
वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा प्रस्तावित जिले के सारंडा वन प्रमंडल के अंकुआ, समता, करमपदा, गुदलीवाद, त्रिकोशी, थोलकोवाद के आरक्षित वन क्षेत्र के 57 हजार 590.41 हेक्टेयर या 575.19 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को सारंडा वाइल्डलाइफ सेंचुरी अधिसूचित करने का फैसला लिया गया है.
जिस पर हेमंत सरकार के कैबिनेट में 24 सितंबर को चर्चा करने के बाद यह विचार किया गया कि उक्त क्षेत्र में निवास करने वाली जनजातियों के आर्थिक, सामाजिक स्थिति और उस क्षेत्र में संचालित आर्थिक गतिविधियों का फील्ड असेसमेंट किया जाय. इसके लिए मंत्री समूह (ग्रुप ऑफ मिनिस्टर) के द्वारा एक प्रतिवेदन मंत्रिपरिषद को समर्पित किया जाएगा.











