top of page

गुरू जी स्वस्थ्य होकर लौंटे और पहले की तरह हम सभी को दें आशीर्वाद, तीसरी सोमवारी पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने जलाभिषेक कर की शिव से कामना  

जुल. 28

2 min read

0

19

0

ree

रांची डेस्क

रांची ( RANCHI ) : झामुमो रांची जिला समिति द्वारा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के स्वास्थ्य लाभ के लिए रांची के पहाड़ी मंदिर मे जलाभिषेक, फल - फूल, दूध वितरण का किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय उपस्थित हुए और पार्टी कार्यकताओं के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ हेतु मंगलकामना की और विश्वास जताया कि गुरू जी शीघ्र स्वस्थ होकर उनके बीच होंगे और पहले की तरह आशीर्वाद और स्नेह राज्यवासियों और सभी कार्यकर्ताओं को देंगे.


ree

इस अवसर पर पार्टी महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा आज सावन के सोमवार के दिन हम सभी लोग यहां उपस्थित हुए है और भगवान शंकर का जलाभिषेक कर हमने प्रार्थना की आदरणीय गुरुजी स्वस्थ होकर आ जाए और पहले की तरह ही उनका आशीर्वाद और स्नेह हमलोगों को मिले, झारखंडवासियों को मिले.