
नशा कारोबार के खिलाफ हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई,40 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सित. 12
1 min read
0
9
0

न्यूज डेस्क
हजारीबाग ( HAZARIBAGH) : हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक सिल्वर रंग का मारूति सुजुकी अर्टिगा कार (चंडीगढ़ नंबर) जी.टी. रोड से होते हुए तेज गति से बरकट्ठा की ओर जा रहा है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध गांजा लदा है. सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बरही के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया.
रात करीब 9 बजे बरकट्ठा थाना गेट के पास चेकिंग के दौरान उक्त वाहन (रजि. नं.- CH01BB-9087) को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में वाहन के विभिन्न हिस्सों में छिपाकर रखे गये 65 पैकेट गांजा (कुल वजन 39.5 किलो) बरामद किया गया.
दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने दो तस्कर सूरज सिंह, उम्र लगभग 26 वर्ष, पिता- शिव कुमार सिंह, ग्राम- खेखरूआ, थाना- शिवरतनगंज, जिला- अमेठी (उत्तर प्रदेश) और रामकरन वर्मा, उम्र लगभग 55 वर्ष, पिता- स्व. दुखी राम वर्मा, ग्राम- भांटीखुर्द, थाना- आसपुर देवसुरा, जिला- प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है. उनके पास से सिल्वर रंग का मारूति सुजुकी अर्टिगा कार (रजि. नं.- CH01BB-9087) को जब्त कर लिया गया है.











