top of page

26 सितंबर का राशिफल : कई राशियों के आकस्मिक धन-लाभ, व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग

सित. 26

2 min read

0

0

0

ree

न्यूज डेस्क

रांची ( RANCHI) :

शुक्रवार 26 सितंबर के दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि में है, जो भावनाओं को गहरा और सोचने-समझने की क्षमता बढ़ाएंगे. सूर्य और बुध कन्या राशि में हैं, जो प्रैक्टिकल सोच और स्मार्ट प्लानिंग को बढ़ावा देंगे. मंगल तुला राशि में है, जो रिश्तों में समझदारी और सही कदम उठाने को प्रेरित करेंगे. शुक्र सिंह राशि में है, जो प्यार और रिलेशन में गर्मजोशी लाएंगे. बृहस्पति मिथुन राशि में है, जो सीखने और नए आइडिया शेयर करने के मौके देंगे. शनि वक्री मीन राशि में है, जो धैर्य और सोच-समझकर कदम उठाने का संदेश देते है. आज का दिन आपके इमोशन्स, सोच और रिश्तों में बैलेंस बनाने का है. मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, धनु, कुंभ और मीन राशियों को आकस्मिक धन-लाभ, व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे हैं.

 

 

मेष राशि

समय की उपयोगिता को समझें. समय रहते विवादों को शांत करें. आपसी सुलह से ही विवाद शांत होंगे. यात्रा के योग बन रहे हैं.

वृषभ राशि

लंबे समय से आ रही बाधा दूर होगी. अपनी कीमती वस्तु संभालकर रखें. मेहमानों का आगमन सुखद रहेगा. आर्थिक स्थिति सुधरेगी.

मिथुन राशि

मित्रों से मनमुटाव की स्थिति निर्मित होगी। मकान और दुकान के अधूरे कार्य पूरे होंगे. व्यापार-व्यवसाय में नई तकनीकी का लाभ मिलेगा.

कर्क राशि

दोस्तों के साथ मिलकर किसी नए प्रोजेक्ट की रूपरेखा बनेगी. परिजनों के साथ से रुके कार्य पूरे होंगे. आकस्मिक धन लाभ के योग हैं.

सिंह राशि

लंबे समय से चली आ रही परेशानी मित्रों के सहयोग से दूर होगी. नए वाहन की प्राप्ति संभव है. धार्मिक आस्था प्रबल होगी. बहनों का सहयोग मिलेगा.

कन्या राशि

समय की सुखद धारा का आभास होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पिता के सहयोग से रुके कार्य पूरे होंगे. बैंक से संबंधित कार्य सहज होंगे.

तुला राशि

आमदनी के नए साधन स्थापित होंगे. परिजनों के साथ समय व्यतीत होगा. कारोबार में नए अनुबंध होंगे जो भविष्य में लाभकारी होंगे.

वृश्चिक राशि

कार्य की अधिकता से थकान महसूस होगी. घरेलू कार्यों में व्यस्त रहेंगे. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. आजीविका के साधन स्थापित होंगे.

धनु राशि

व्यापार विस्तार के योग बन रहे हैं. राजकीय कार्य सफल रहेंगे. माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। वैवाहिक चर्चाएं सफल रहेंगी.

 मकर राशि

निजी जीवन में चल रहे उतार-चढ़ाव से परेशान रहेंगे. फिजूलखर्च की अधिकता रहेगी। मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

कुंभ राशि

समय की अनुकूलता का आभास होगा. सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा. संतान के व्यवहार से खुश होंगे.

मीन राशि

समय पर कार्य पूरे होने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. पुराने विवाद उभर सकते हैं, सतर्क रहें. विरोधी षड्यंत्र कर सकते हैं। यात्रा निरस्त होगी.

 

 

सित. 26

2 min read

0

0

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page