top of page

भारतीय कप्तान सूर्या ने आप नेता सौरभ को कैसे दिया जवाब ,भाजपा नेता क्या बोलें ?जानिए खबर में

सित. 29

2 min read

0

98

0

ree

 

रांची ( RANCHI) : भारत जब भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई करता है तो भारत के कुछ नेताओं को पाकिस्तान के समर्थन में उतरने की आदत सी हो गई है. भले ही बाद में मुंह खानी पड़ी है. ऐसा ही कुछ आप आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ हुआ.

दरअसल, एशिया कप में भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टॉस के समय पाकिस्तानी खिलाड़ियों से इंकार कर दिया था, बाद में मैच जीतने के बाद भी आईसीसी के परंपरा के अनुसार अन्य खिलाड़ियों ने भी हाथ नहीं मिलाया. ऐसा पहलगाम में आतंकी घटना के बाद पाकिस्तान के खिलाफ घोर नाराजगी के कारण करोड़ों देश वासियों की तरह भारतीय खिलाड़ी भी अपनी नाराजगी खेल मैदान में भी दिखाई.

बस इसी मामले में आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर सवाल खड़ा करते हुए भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव पर आपत्ति जनक टिप्पणी कर दी. आप नेता ने तब कहा कि तुम्हारी औकात है, तो अपनी मैच फीस आतंकी हमले में मारे गए पीड़ितों की विधवाओं को दे दो. हम भी मान जाएंगे कि तुम्हने ये अवॉर्ड सेना के नाम किया है.


ree

भारतीय कप्तान ने दिया जोरदार जवाब

एशिया कप 2025 में चैंपियन बनने के तुरंत बाद ही भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने घोषणा कर दी कि वे एशिया कप में मिली अपनी पूरी मैच फीस भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को दान करेंगे. टी20 फॉर्मेट में खिलाड़ियों को प्रति मैच 4 लाख रुपये मिलते हैं. इस टूर्नामेंट में सात मैच खेलने के कारण सूर्यकुमार को कुल 28 लाख रुपये मिलेंगे. और सूर्या ने ये पूरी राशि दान कर दी. उन्होंने एक्स पर लिखा- “मैंने इस टूर्नामेंट की अपनी मैच फीस हमारी सशस्त्र सेनाओं और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को देने का निर्णय लिया है. आप हमेशा मेरी सोच में रहते हैं.

 

ree

भाजपा नेता ने आप नेता को दो कौड़ी का बताया

भारतीय कप्तान सूर्य यादव की घोषणा के बाद भाजपा नेता सौरभ भारद्वाज पर निशाना साधने लगे. भाजपा मीडिया सेल के प्रभारी अमित माल्वीय ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल के मसखरे, दो कौड़ी के आप पूर्व विधायक ने टीम इंडिया के कप्तान को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों की मदद के लिए अपनी मैच फीस सशस्त्र बलों को दान करने की चुनौती देने की हिम्मत की. हमारे कप्तान ने शानदार अंदाज में जवाब दिया.

सित. 29

2 min read

0

98

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page