top of page

असीम मुनीर और बिलावल भुट्टो का ओवैसी और मिथुन चक्रवर्ती ने कैसे उड़ाया मजाक, पढ़कर आप भी मुस्कराने लगेंगे

अग. 12

1 min read

0

56

0


ree

 

रांची डेस्क

रांची ( RANCHI) : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और पूर्व विदेश मंत्री विलावल भुट्टो ने एक फिर भारत को एक बार फिर गीदड़ धमकी दी है. लेकिन दोनों के बयान को भारत की ओर करारा जवाब भी मिल गया. हैदराबाद के सांसद असुद्दीन ओवैसी ने मुनीर को सड़क छाप बता दिया, ,तो अपने जमाने के बॉलीबुड के सुपर स्टार रहे मिथुन चक्रवर्ती ने बिलावल की बोलती बंद करते कहा कि हमलोग पेशाब करने वाला एक बांध बनाने वाले हैं.   


ree

सड़क छाप आदमी है पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुनीर

हैदराबाद से सांसद असुद्दीन ओवैसी ने असीम मुनीर के परमाणु हमले की धमकी देने के जवाब पर कहा कि इस तरह का बयान सेना प्रमुख का नहीं, एक सड़क छाप आदमी का ही हो सकता है. इसे हमें समझने की जरूरत है. सांसद ने कहा कि लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुनीर अमेरिका की धरती से बोल रहा है. हमें पाकिस्तानी सेना और डीपस्टेट के साजिश से सतर्क रहने की जरूरत है और अपना डिफेंस और मजबूत करना चाहिए.

ree

हमारी सेना सनकी तो केवल ब्रह्मोस चलेगा

फिल्म अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान का खूब उपहास उड़ाया. मिथुन ने मंगलवार को कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर ऐसी बातें करते रहेंगे और हमारी खुफिया एजेंसी सनक गई, तो फिर एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा. पाकिस्तान का बिना नाम लिए मिथुन ने तंज कसते हुए कहा कि हमने एक बांध बनाने के बारे में भी सोचा है जहां 140 करोड़ लोग पेशाब करेंगे. उसके बाद, हम बांध खोल देंगे, और सुनामी आ जाएगी.

 

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page