
सारंडा जंगल में आईईडी ब्लास्ट, जवान घायल, स्निफर डॉग शहीद
नव. 8
1 min read
0
2
0

न्यूज डेस्क
चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR ) : पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में बालिबा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के विस्फोट में एक जवान घायल हो गया.जबकि कोबरा 209 का एक खोजी कुत्ता (स्निफर डॉग) इस ब्लास्ट में शहीद हो गया. जानकारी के अनुसार कोबरा 209 बटालियन की टीम सारंडा जंगल के बालिबा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान जंगल में आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिससे खोजी कुत्ता शहीद हो गया. घटना में एक जवान के घायल होने की सूचना है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.घटना के बाद क्षेत्र में अभियान तेज कर दिया गया है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च अभियान जारी है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब नक्सलियों के खिलाफ अभियान जोरों पर है. बता दे कि नक्सलियों का खिलाफ अभियान में सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है, लेकिन नक्सली भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सुरक्षा बलों का करना है कि वह नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रखेंगे और उन्हें जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाएंगे. इस संबंध में एचपी अमित रेनू ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ चल रहा है ऑपरेशन के दौरान बालिका का पास एक आईईडी ब्लास्ट हुआ है, जिसमें स्निफर डॉग शहीद हो गए हैं. जबकि एक जवान को हल्की चोट लगी. हमारे सभी जवान सुरक्षित है. यह नक्सलियों का अभियान आगे भी जारी रहेगा.











