top of page

सीएम हेमंत अपनी भाभी की सम्मान की रक्षा नहीं कर सकते, तो राज्य की बहू-बेटियों की रक्षा कैसे करेंगे – शिवराज  

27 अक्टू. 2024

2 min read

0

70

0


ree

TVT NEWS DESK


रांची ( RANCHI) : कांग्रेस नेता और मंत्री इरफान अंसारी के भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर विवादित बयान को लेकर भाजपा आक्रामक है. रविवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने सीता सोरेन जी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर उनका अपमान किया है, अगर हेमंत सोरेन में जरा भी शर्म है, तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. लेकिन हेमंत सोरेन चुप बैठे हैं. अगर वह अपनी भाभी मां के सम्मान की रक्षा नहीं कर सकते, तो झारखंड की मां, बहन और बेटियों की रक्षा कैसे करेंगे? ऐसे व्यक्ति को पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है. 


सीएम हेमंत सोरेन की भाभी का अपमान उनके ही मंत्री कर रहे