
नोट छापने वाली सरकारी कंपनी में नौकरी चाहते हैं, तो अभी कीजिए यहां अप्लाई
सित. 14
1 min read
0
0
0

न्यूज डेस्क
रांची ( RANCHI) : आरबीआई की नोट छापने वाली कंपनी BRBNMPL कई पदों पर वैकेंसी निकली है. सरकारी नौकरी के साथ-साथ इंस्ट्रेस्टिंग जॉब करने का भी मौका मिल रहा है. आरबीआई की सहायक कंपनी, भारतीया रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (BRBNMPL) ने डिप्टी मैनेजर और प्रोसेस असिस्टेंट ग्रेड एक यानी ट्रेनी के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप इस पोस्ट के लिए खुद को योग्य समझते हैं तो अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 29 सितंबर 2025 है. एप्लीकेशन की प्रक्रिया जारी है.
जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट brbnmpl.co.in पर अप्लाई कर सकते हैं. इस वैकेंसी के जरिए कुल 88 पदों को भरा जाएगा. पात्रता सहित अन्य डिटेल्स जानकारी आगे दी गई है. इस भर्ती में 64 पद प्रोसेस असिस्टेंट ग्रेड I (ट्रेनी) के लिए निर्धारित किए गए है.





