top of page

आपके बाल सफेद हैं तो, केमिकल वाले हेयर डाय छोड़े और अपनाएं फिटकरी का घरेलू नुस्खा

अग. 13

1 min read

0

35

0




 

रांची डेस्क

( RANCHI ) : जिंदगी में बढ़ती भागदौड़ और तनाव के कारण अब लोगों को समय से पहले ही बालों के सफेद होने की समस्या होने लगी है. कम उम्र में ही काले बालों के सफेद होने की समस्या जहां आम बात हो गई है. वहीं, लोगों में तरह-तरह के हेयर डाय इस्तेमाल का प्रचलन भी बढ़ा है. लेकिन कई हेयर डाय के केमिकल्स बालों को नुकसान भी पहुंचाते हैं. अगर आप अपने बालों को काला रंग देने के लिए किसी नेचुरल रेमेडी की तलाश में हैं तो आप फिटकरी से अपने बालों के लिए हेयर डाय बनाएं.

फिटकरी में कुछ ऐसे कम्पाउंड्स पाए जाते हैं जो बालों को काला रंग देने का काम करते हैं. साथ ही बालों में फिटकरी लगाने से स्कैल्प की हेल्थ और बालों का टेक्स्चर सुधरता है. ऐसे में अगर आपके बाल भी समय से पहले सफेद हो रहे हैं तो आप फिटकरी से बने हेयर डाय का इस्तेमाल करें. 

 


फिटकरी से हेयर डाय बनाने की विधि

2 चम्मच फिटकरी का पाउडर लें और उसमें विटामिन ई के 2-3 कैप्सूल मिलाएं. अब इसमें आंवले का तेल मिक्स करें. सारी चीजों को फेंट लें और हेयर डाय  तैयार कर लें. हेयर डाय लगाने से पहले बालों को शैम्पू करें और सूखने के बाद हेयर डाय लगाएं. बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटर हेयर डाय लगाएं. हेयर डाय बालों में 2 घंटें तक लगा रहने दें. उसके बाद बालों को पानी और किसी माइल्ड शैम्पू से साफ करें.


 

अग. 13

1 min read

0

35

0

संबंधित पोस्ट

टिप्पणियां

अपने विचार साझा करेंटिप्पणी करने वाले पहले व्यक्ति बनें।
bottom of page